मडगार्ड पेंटिंग फैक्ट्री में लगी आग में लाखों का माल जलकर हुआ खाक
आग की लपटों एवं धुएं के बादलों को देखकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई।;
हाथरस। मडगार्ड पेंटिंग फैक्ट्री में अचानक लगी आग से आसपास में रहने वाले लोगों में भारी दहशत पैदा हो गई। मौके पर जमा हुई भारी भीड़ ने तुरंत फायर स्टेशन को फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दी। मौके पर आग बुझाने की तीन गाड़ियों को साथ लेकर पहुंचे फायर कर्मियों ने घंटों की मशक्कत के बाद फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाया।
बृहस्पतिवार को जनपद के सादाबाद स्थित घनी आबादी वाले इलाके में मडगार्ड पेंटिंग फैक्ट्री में सवेरे के समय आग लग गई। फैक्ट्री के आसपास कई गैराज होने और वहां पर अनेक गाड़ियां खड़ी होने की वजह से आसपास के लोगों में आग को लेकर भारी दहशत पैदा हो गई।
आग की लपटों एवं धुएं के बादलों को देखकर मौके पर भारी भीड़ जमा हो गई। फैक्ट्री के अंदर गैस सिलेंडर रखे होने की वजह से आसपास के घरों एवं गैराज में आग लगने का खतरा पैदा हो गया।
स्थानीय लोगों ने तुरंत फायर स्टेशन को घटना की जानकारी दी। आग बुझाने की तीन गाड़ियों को साथ लेकर मौके पर पहुंचे फायर कर्मियों ने आग पर काबू पाने के लिए जेसीबी और हाइड्रा मशीन का सहारा लिया।
बचाव कार्य के दौरान फायर कर्मियों ने फैक्ट्री की दीवार को तोड़ा और अंदर घुसकर तकरीबन 1 घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद फायर कर्मी फैक्ट्री में लगी आग पर काबू पाने में कामयाब हुए ।
घटना में लाखों रुपए के नुकसान का अंदेशा जताया गया है। आग लगने की वजह का अभी तक पता नहीं चल पाया है।