मुस्लिमों की बिल के समर्थन में आतिशबाज़ी - गुलाब लेकर महिलाओं बोली...

इस दौरान महिलाओं ने गुलाब हाथ में लेकर बोला थैंक यू मोदी जी।;

Update: 2025-04-03 08:08 GMT

भोपाल। केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा लोकसभा में चर्चा के लिए पेश किए गए वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक-2025 का समर्थन करते हुए मुस्लिम समाज के लोगों ने आतिशबाजी कर अपनी खुशी जताई। इस दौरान महिलाओं ने गुलाब हाथ में लेकर बोला थैंक यू मोदी जी।

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में केंद्रीय संसदीय कार्य एवं अल्पसंख्यक कल्याण मंत्री किरेन रिजिजू द्वारा लोकसभा में चर्चा के लिए पेश किए गए वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक- 2025 के पास होने पर जमकर आतिशबाजी करते हुए अपनी खुशी जताई।


राजधानी के आनंदपुर और कोकता इलाके में बुर्का पहने मुस्लिम महिलाओं ने हाथों में गुलाब थाम कर बोला थैंक यू मोदी जी और वी सपोर्ट मोदी जी।

जुलूस निकालकर राजधानी में वक्फ बोर्ड संशोधन विधेयक का समर्थन कर रही महिलाएं अपने हाथों में विभिन्न नारे लिखी तख्तियां लिए हुए थी।

राजधानी के हथाईखेड़ा डैम के पास भी लोकसभा में बिल पेश किए जाने का जमकर जश्न मनाया गया। मौके पर जमा हुए लोगों ने इस बिल को मुसलमान के पक्ष में बताया और कहा कि बिल से मुसलमान को कोई नुकसान नहीं होगा।

उधर राज्य की हुजूर विधानसभा सीट से बीजेपी विधायक रामेश्वर शर्मा ने कहा- भोपाल के लोगों को अच्छी तरह पता है कि आरिफ नगर में वक्फ बोर्ड की प्रॉपर्टी का सौदा कौन कर रहा है? कौन इसका पैसा खा रहा है?

उन्होंने आरोप लगाया है कि पहले कांग्रेस के सांसद इस संपत्ति का दुरुपयोग कर रहे थे और अब कांग्रेस के विधायक इसका दुरुपयोग कर रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News