बोले मौलाना- आजम खान ने मंत्री रहते खूब खपाई वक्फ की जमीने

उन्होंने इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के ऊपर भी जमकर अपना निशाना साधा।;

Update: 2025-04-03 08:25 GMT

बरेली। ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने लोकसभा में आधी रात के बाद पास हुए वक्फ संशोधन बिल- 2025 को लेकर कहा है कि इस बिल के आने से मुसलमानों को खूब फायदा होगा। उन्होंने इस मामले को लेकर समाजवादी पार्टी के ऊपर भी जमकर अपना निशाना साधा।

बृहस्पतिवार को ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने लोकसभा में आधी रात के बाद बहुमत से पास हुए वक्फ संशोधन बिल- 2025 को लेकर कहा है कि इस बिल के आने से मुसलमान को फायदा होगा।

इस दौरान उन्होंने समाजवादी पार्टी के ऊपर जमकर अपना निशाना साधते हुए कहा कि समाजवादी पार्टी ने वक्फ बोर्ड की जमीनों को सबसे ज्यादा नुकसान पहुंचाया है।

मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बरेलवी ने कहा है कि समाजवादी पार्टी की सरकार के दौरान वक्फ मंत्री रहे मोहम्मद आजम खान ने सबसे ज्यादा वक्फ बोर्ड की जमीने खुर्द-बुर्द करते हुए खपाई है।

उन्होंने कहा है कि अब ऐसे लोग ही वक्फ बोर्ड संशोधन बिल- 2025 का सबसे ज्यादा विरोध कर रहे हैं जिन्होंने वक्फ की जमीनों को खपा रखा है।

मौलाना ने कहा है कि वक्फ संशोधन बिल से मुसलमानों को कोई खतरा नहीं है और मुस्लिम पर्सनल लॉ बोर्ड तथा अन्य सियासी जमाते मुसलमानों को डराने के साथ भ्रमित करते हुए खूब अफवाह फैला रही है।

उन्होंने कहा है कि मैं वक्फ बोर्ड बिल को लेकर मुसलमानों को यकीन दिलाना चाहता हूं कि इस बिल के माध्यम से ना तो उनकी मस्जिद, ईदगाह, दरगाह और कब्रिस्तान कुछ भी नहीं छीना जाएगा।Full View

Tags:    

Similar News