भाजपा नेता के ऐलान से हंगामा- थानों की पुलिस फोर्स तैनात
75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नेता ने शहर के अटल चौक पर भगवा ध्वज फहराने का ऐलान किया था।
लखीमपुर खीरी। गणतंत्र दिवस के मौके पर झंडा फहराने को लेकर हुए हंगामे के बाद इलाके में कई पुलिस फोर्स तैनात कर दी गई है। भारतीय जनता पार्टी के नेता ने गणतंत्र दिवस पर भगवा फहराने का ऐलान किया था। किसी भी तरह के बवाल को रोकने के लिए कई थानों की पुलिस को मौके पर तैनात कर दिया गया।
शुक्रवार को 75वें गणतंत्र दिवस के मौके पर भारतीय जनता पार्टी के नेता ने शहर के अटल चौक पर भगवा ध्वज फहराने का ऐलान किया था।
इस मामले की जानकारी मिलते ही हड़बड़ी में आए पुलिस और प्रशासन ने सक्रिय होते हुए ईसानगर के अटल चौक पर कई थानों की पुलिस तैनात कर दी गई है।
मामले के निस्तारण के लिए एसडीएम धीरेंद्र सिंह एवं सीओ पीपी सिंह द्वारा धौरहरा में भाजपा नेताओं के साथ वार्ता की गई। इसके बाद निकले निष्कर्ष के उपरांत एसडीएम एवं सीओ की मौजूदगी में दोनों पक्षों के पांच पांच लोगों ने अटल चौक पर राष्ट्रीय ध्वज तिरंगा फहराया।
इससे पहले ईसानगर में 21 जनवरी की शाम अटल चौक पर भगवा ध्वज लगाने के बाद से लगातार विवाद का माहौल बना हुआ था।