BJP मुख्यालय के बाहर शिक्षक अभ्यर्थियों का बवाल- पुलिस ने घसीटी टांग..

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राजधानी स्थित मुख्यालय पर शिक्षक अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गए।

Update: 2023-11-25 09:56 GMT

लखनऊ। 69000 शिक्षक अभ्यर्थियों में से रिजर्वेशन के अभ्यर्थियों की नियुक्ति के मामले में भारतीय जनता पार्टी के राज्य मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन करने के लिए पहुंचे शिक्षक अभ्यर्थियों को पुलिस द्वारा टांगे खींचकर भाजपा मुख्यालय से हटाया गया।

शनिवार को भारतीय जनता पार्टी के राजधानी स्थित मुख्यालय पर शिक्षक अभ्यर्थी धरना प्रदर्शन करने के लिए पहुंच गए। भारतीय जनता पार्टी के मुख्यालय पर शिक्षक अभ्यर्थियों द्वारा धरना प्रदर्शन किए जाने की जानकारी जैसे ही पुलिस के हाथ लगी तो मौके पर पहुंची पुलिस ने भाजपा मुख्यालय पर धरना प्रदर्शन कर रहे शिक्षक अभ्यर्थियों को टांगे खींचकर वहां से जबरदस्ती हटा दिया।

शिक्षक अभ्यर्थियों का आरोप है कि शिक्षा विभाग कई बार की जा चुकी बातचीत के बावजूद उन्हें नियुक्ति पत्र नहीं दे रहा है, जबकि वर्ष 2022 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान योगी आदित्यनाथ सरकार की ओर से 6800 रिजर्वेशन के अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र देने का आश्वासन दिया गया था। शिक्षक अभ्यर्थियों के धरना प्रदर्शन को लेकर भाजपा के राज्य मुख्यालय पर काफी देर तक अफरा-तफरी माहौल बना रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News