ममता बनर्जी का पुतला फूंकते समय अंगवस्त्र में लगी आग- मची अफरातफरी
ममता बनर्जी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनके पुतले को आग के हवाले कर दिया।;
मुजफ्फरनगर। वक्फ संशोधन कानून-2025 के विरोध के नाम पर पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में लूट के लिए अंजाम दी गई हिंसा की घटना के विरोध में हिंदू युवा वाहिनी ने शहर में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया है। इस दौरान पुतला फूंक रहे नेता के अंग वस्त्र के आग की चपेट में आने से अफरा तफरी मच गई।
बृहस्पतिवार को हिंदू युवा वाहिनी के पदाधिकारियों ने पश्चिम बंगाल के मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून- 2025 के विरोध में हुई हिंसा की घटना के विरोध में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी का पुतला फूंककर अपना विरोध दर्ज कराया है।
झांसी रानी चौक पर किए गए पुतला दहन के दौरान संगठन के क्षेत्रीय मंत्री प्रहलाद पाहुजा ने ममता बनर्जी पर गंभीर आरोप लगाते हुए उनकी नीतियों की आलोचना की।
मौके पर इकट्ठा हुए हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ताओं ने ममता बनर्जी मुर्दाबाद के नारे लगाते हुए उनके पुतले को आग के हवाले कर दिया।
इस विरोध प्रदर्शन के दौरान एक खतरनाक घटना भी सामने आई। पुतला दहन में शामिल प्रहलाद पाहुजा का भगवा पटका यानी अंगवस्त्रम पुतले में लगाई गई आग की चपेट में आ गया था, जिसके बाद जूते से उसे रौंद कर आग बुझाई गई।
घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद अंग वस्त्र को जूते से रौंदने को लेकर विभिन्न संगठनों और अन्य लोगों की मिली जुली प्रतिक्रिया सामने आ रही है।
कुछ ने अंग वस्त्र को जूते से रौंदने वाली घटना को अनजाने में हुई घटना बताया है, जबकि अन्य ने इसे भगवा का अपमान करार दिया है।