जांच के बाद एसपी का एक्शन- विवेचना में मनमानी करने पर दरोगा सस्पेंड

विवेचना में लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।;

Update: 2025-04-17 10:12 GMT

गोंडा। पुलिस अधीक्षक की ओर से जांच में मनमानी करने के मामले को लेकर लिए गए बड़े एक्शन के अंतर्गत सब इंस्पेक्टर को कार्यवाही की गाज गिराते हुए सस्पेंड कर दिया है।

बृहस्पतिवार को पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल की ओर से की गई एक बड़ी कार्रवाई के अंतर्गत एक मुकदमे में पर्यवेक्षण अधिकारी के निर्देश के बावजूद लापरवाही बरतते हुए डॉक्टरी रिपोर्ट के बाद भी जानलेवा हमले की धारा नहीं बढ़ाने के मामले को लेकर देहात कोतवाली पर तैनात दरोगा अजय सिंह को सस्पेंड कर दिया है।

बताया जाता है कि कोतवाली देहात क्षेत्र के मलारी में हुई मारपीट की घटना में पीड़ित पर दूसरे पक्ष ने धारदार हथियार से हमला कर दिया था, जिससे वह घायल हो गया था। मामले में पीड़ित की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ था।

बताया जा रहा है कि मुकदमे के विवेचक सब इंस्पेक्टर अजय सिंह ने चिकित्सक की रिपोर्ट के आधार और बयान के बाद भी मुकदमे में जानलेवा हमले की धारा नहीं लगाई। इस मामले में महीने तक एक भी आरोपी गिरफ्तार नहीं हुआ।

पीड़ित ने इसकी शिकायत पुलिस अधीक्षक विनीत जायसवाल के पास कर दी। इस पर पर्यवेक्षण अधिकारी सीओ ने मामले में दरोगा को धारा बढ़ाने का निर्देश दिया था, लेकिन इसके बाद भी दरोगा ने धारा बढाये बगैर चार्जशीट भेज दी थी।

एसपी विनीत जायसवाल ने बताया है कि पीड़ित की शिकायत के बाद दरोगा के खिलाफ प्रारंभिक जांच कराई गई। जांच में मामला सही पाए जाने पर दरोगा अजय सिंह को निलंबित कर दिया गया है।

उन्होंने बताया है कि विवेचना में लापरवाही किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं की जाएगी।Full View

Tags:    

Similar News