रिटायर्ड IAS पर स्ट्रीट डॉग का अटैक- सीनियर ने बचाई जान
दोस्तों के साथ मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले रिटायर्ड IAS अफसर पर स्ट्रीट डॉग ने हमला बोल दिया, कुत्ते के हमले से वह...
नोएडा। दोस्तों के साथ मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले रिटायर्ड आईएएस अफसर पर स्ट्रीट डॉग ने हमला बोल दिया। घर की गली में दाहिने पैर पर किए गए कुत्ते के हमले से वह बुरी तरह से घबरा गए। मौके पर मौजूद लोगों ने भागकर कुत्ते से रिटायर्ड आईएएस को बचाया। नोएडा के सेक्टर- 151 जेपी अमन सोसायटी में रहने वाले रिटायर्ड आईएएस अफसर सुबोध मेहता रोजाना की तरह सवेरे के समय मॉर्निंग वॉक करने के लिए निकले थे।
अभी वह घर से निकलकर कुछ दूर ही पहुंचे थे कि गली में घूमने वाले कुत्ते ने पूर्व आईएएस अफसर पर हमला बोल दिया। दाहिने पैर पर हुए कुत्ते के हमले से रिटायर्ड आईएएस अफसर घायल हो गए। इस नजारे को देखकर आसपास के लोग भाग दौड़ करते हुए मौके पर पहुंचे और लाठी डंडे फटकार कर हमलावर कुत्ते को खदेडकर पूर्व आईएएस को गंभीर रूप से घायल होने से बचाया।
आसपास के लोग तुरंत उन्हें अस्पताल ले गए। जहां उन्हें रेबीज का टीका लगवाया गया। रिटायर्ड आईएएस अफसर सुबोध मेहता ने बताया है कि यदि सीनियर उस समय मौके पर नहीं होते तो निश्चित रूप से कुत्ता उन्हें बुरी तरह से नोंच डालता।