संदिग्धों के साथ सुरक्षाबलों की गोलीबारी- बड़ी संख्या में बरामद हुए...
इसके अलावा वांगोई में स्थित खेतों के भीतर से सुरक्षा बलों को बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं।;
इम्फाल। जंगल में तलाशी अभियान चला रहे सुरक्षा बलों पर संदिग्धों द्वारा की गई गोलीबारी का जब जवाब दिया गया तो फायरिंग करने वाले खुद की हार के बाद जंगल में गायब हो गए। पुलिस ने मौके से बड़ी संख्या में हथियार एवं बुलेट प्रूफ जैकेट आदि बरामद किया है।
सोमवार को मणिपुर के थोउबल जनपद के हीरोक थाना क्षेत्र के जंगलों में सुरक्षा बलों द्वारा तलाशी अभियान चलाया जा रहा था तो इसी दौरान केसीपी पीडब्ल्यूजी के संदिग्धों ने सुरक्षा बलों पर गोलीबारी करनी शुरू कर दी।
खुद को बचाते हुए सुरक्षाबलों ने भी मोर्चा संभालते हुए इस फायरिंग का जमकर जवाब दिया, जिसके चलते संदिग्धों के पैर उखड़ गए और वह जंगल में घुसकर गायब हो गए।
सुरक्षा बलों ने तलाशी अभियान के दौरान एसएलआर, 12 बोर की बंदूक, गोलियां, ग्रेनेड, आंसू गैस शेल, बुलेट प्रूफ जैकेट तथा अन्य सैन्य सामान बरामद किया है।
उधर राज्य के इंफाल वेस्ट से सुरक्षा बलों द्वारा एक बड़ी उपलब्धि हासिल करते हुए जेसीपी नोयोन ग्रुप के 31 वर्षीय उग्रवादी वाइखोम लवसन सिंह को जबरन वसूली करने के आरोप में गिरफ्तार किया है।
इसके अलावा वांगोई में स्थित खेतों के भीतर से सुरक्षा बलों को बड़ी संख्या में हथियार बरामद हुए हैं।