राकेश टिकैत को मिल रहीं धमकियां- सरकार ने बढ़ाई सुरक्षा

राकेश टिकैत को किसान आंदोलन शुरू करने के अगले माह से धमकियां मिलनी प्रारंभ हो गई थी।;

Update: 2021-07-02 05:06 GMT

नई दिल्ली। भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को किसान आंदोलन शुरू करने के अगले माह दिसबंर से धमकियां मिलने प्रारंभ हो गई थी। पुलिस ने धमकी देने के आरोपों कई आरोपियों को दबोच लिया है। धमकियों के बाद से राकेश टिकैत की सुरक्षा को देखते हुए सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराये गये थे। प्रदेश शासन ने उन्हें और सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराने के निर्देश दिये थे। अब उनको और भी सुरक्षाकर्मी मिल चुके हैं।

भारतीय किसान यूनियन के राष्ट्रीय प्रवक्ता राकेश टिकैत को अप्रैल-मई में गालियां देते हुए व्हाट्सअप पर धमकियां मिल रही है। इस सम्बंध में एफआईआर भी दर्ज की गई थी। साइबर सेल को इसकी जांच भी सौंपी गई थी। राकेश टिकैत काफी महीनों से किसान आंदोलन कर रहे हैं। उन्हें सबसे पहले किसान आंदोलन के अगले माह दिसंबर में ही उनको धमकी मिली थी। इस सम्बंध में बिहार के भागलपुर से एक व्यक्ति मानव मिश्रा को पुलिस ने अरेस्ट किया था। अप्रैल माह में फिरोजाबाद के युवक ने राकेश टिकैत को धमकी दी। पुलिस ने इसे भी धमकी देने के आरोप में दबोच लिया था। इसके अलावा भी धमकी मिलने पर कई बार रिपोर्ट दर्ज कराई गई थी।

राकेश टिकैत की सुरक्षा को देखते हुए प्रदेश प्रशासन ने जिला प्रशासन से उन्हें और ज्यादा सुरक्षा उपलब्ध कराने के बारे में रिपोर्ट मांगी थी। बताया जा रहा है कि जिला प्रशासन ने अपनी तरफ से रिपोर्ट को प्रेषित कर दी थी कि राकेश टिकैत को पहले से ही सुरक्षाकर्मी दिया गया है। राकेश टिकैत की सुरक्षा को लेकर प्रदेश शासन ने उन्हें और भी सुरक्षाकर्मी उपलब्ध कराने के आदेश दिये हैं। शासन के आदेश के पश्चात राकेश टिकैत को मुजफ्फरनगर पुलिस लाइन से दो सुरक्षाकर्मी को मुहैयाकरा दिये गये हैं।

Tags:    

Similar News