बिजली कट को लेकर पब्लिक में उबाल- बिजली घरों पर हंगामा नारेबाजी
सूचना पर दौड़ी पुलिस में हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत करते हुए उनके घरों की तरफ भेजा है।;
गाजियाबाद। आसमान से गर्मी के रूप में बरस रही आग की वजह से विद्युत उपकरणों की मांग और इस्तेमाल तेजी के साथ किया जा रहा है। ऐसे हालातों में जगह-जगह हो रहे फाल्ट को लेकर पब्लिक में उबाल आ रहा है। कई बिजली घरों पर पहुंचे लोगों ने हंगामा करते हुए वहां धरना प्रदर्शन किया है।
बृहस्पतिवार को लोनी क्षेत्र की भोपुरा इलाके की न्यू डिफेंस कॉलोनी में बिजली कट लगने के बाद लोगों के भीतर गुस्सा फूट पड़ा। सैकड़ों की संख्या में इकट्ठा हुए लोग बिजली घर पर पहुंच गए और वहां पर नारे बाजी के साथ धरना प्रदर्शन किया। इस दौरान मौके पर पहुंची पुलिस ने हंगामा करते हुए धरना प्रदर्शन कर रहे लोगों को समझा बुझाकर वापस भेजा है।
बृहस्पतिवार को पावी बिजली उपकेंद्र से जुड़े गांव घिटोरा में पिछले कई दिनों से बनी बिजली आपूर्ति की दिक्कत को लेकर गुस्साए लोग बिजली घर पर पहुंच गए। जहां बिजली अधिकारियों के खिलाफ जमकर नारेबाजी करते हुए उन्होंने विद्युत आपूर्ति को सुचारु किये जाने की मांग की। सूचना पर दौड़ी पुलिस में हंगामा कर रहे लोगों को समझा बुझाकर शांत करते हुए उनके घरों की तरफ भेजा है।