स्वर्ण मंदिर में भिंडरावाले के पोस्टर- लगे खालिस्तान नारे- लहराई....

स्वर्ण मंदिर के हालातों को देखते हुए चौकन्ना हुई पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

Update: 2024-06-06 05:32 GMT

अमृतसर। पंजाब की भगवंत सिंह मान सरकार के दौरान गोंडल टेंपल के भीतर ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी पर भिंडरावाले के पोस्टर लगाने के अलावा खालिस्तानी नारे बुलंद करते हुए तलवारें लहराई गई है। गोल्डन टेंपल के भीतर खालिस्तानियों का जमावड़ा लगने से शांति प्रिय लोगों में फिर से चिंताएं उत्पन्न हो गई है।

बृहस्पतिवार को स्वर्ण मंदिर में अंजाम दिए गए ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी पर खालिस्तानियों का जमावड़ा लगा है, जिसके चलते गोल्डन टेंपल के भीतर आतंकी भिंडरावाले के पोस्टर लगाने के अलावा खालिस्तान के समर्थन में नारे बुलंद करते हुए तलवारे लहराई गई है।

बृहस्पतिवार को स्वर्ण मंदिर के भीतर जमा हुई सिख समुदाय की भारी भीड़ में शामिल लोगों ने ऑपरेशन ब्लू स्टार के दौरान मारे गए जरनैल सिंह भिंडरावाले के पोस्टर लेकर उसके समर्थन में नारे भी बुलंद किए गए हैं।


उल्लेखनीय है कि पंजाब के भीतर दो दिन पहले ही आए लोकसभा चुनाव परिणाम में दो खालिस्तान समर्थक रिकॉर्ड वोटों से जीत कर संसद में पहुंचे हैं। इनमें असम की डिब्रूगढ़ जेल में बंद खालिस्तान समर्थक अमृतपाल के अलावा ऑपरेशन ब्लू स्टार के विरोध में तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की बेरहमी के साथ गोलियों से भूनकर हत्या करने वाले सुरक्षा गार्ड बेअंत सिंह का बेटा सरबजीत सिंह खालसा भी शामिल है।

गोल्डन टेंपल में ऑपरेशन ब्लू स्टार की 40वीं बरसी पर बृहस्पतिवार को आयोजित किए गए समागम में अमृतपाल की मां और फरीदकोट से सांसद चुने गए इंदिरा गांधी के हत्यारे बेअंत सिंह का बेटा सरबजीत खालसा भी पहुंचा। इस दौरान अमृतपाल की मां तो वहां से चली गई, लेकिन सरबजीत खालसा स्वर्ण मंदिर के भीतर की मौजूद है। स्वर्ण मंदिर के हालातों को देखते हुए चौकन्ना हुई पुलिस और केंद्रीय एजेंसियां स्थिति पर नजर रखे हुए हैं।

Tags:    

Similar News