पुलिस ने सिखाया सबक- छेड़छाड़ करते पकड़े गए मनचलों ने लगाई उठक बैठक

वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हुई फजीहत से बचने को मैनेज करते हुए चौकी इंचार्ज सफाई देने में जुट गए हैं।

Update: 2023-05-23 09:02 GMT

मेरठ। उत्तर भारत के प्रसिद्ध नौचंदी मेले में घूमने आई महिलाओं एवं युवतियों के साथ छेड़छाड़ करते हुए पकड़े गए दो मनचलों ने कान पकड़कर उठक बैठक लगाई और आगे से ऐसा नहीं करने का वायदा किया। पुलिस ने हिदायत देते हुए दोनों को चौकी से चलता कर दिया। मामले का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद हुई फजीहत से बचने को मैनेज करते हुए चौकी इंचार्ज सफाई देने में जुट गए हैं।

दरअसल मेट्रो सिटी मेरठ में बाले मियां की मजार और चंडी देवी माता मंदिर पर मेला नौचंदी आरंभ हो गया है। मेला देखने के लिए महिला एवं पुरुषों के साथ बच्चे भी बड़ी संख्या में पहुंच रहे हैं। मेला ग्राउंड स्थित कैलाशपुरी चौकी पर मनचलों द्वारा उठक बैठक लगाने का मामला सामने आया है। बताया जा रहा है कि नौचंदी मेला देखने आई युवतियों के साथ मनचलों ने छेड़छाड़ कर दी। ऐसा करते हुए पुलिस ने दोनों मनचलों को कॉलर पकड़कर दबोच लिया और दोनों को कैलाशपुरी चौकी ले आई। चौकी पहुंचे दोनों मजनुओं को पुलिस ने 20-20 उठक बैठक लगाने की सजा दी।

दोनों मनचलों ने कान पकड़कर चौकी के भीतर उठक बैठक लगाई। मेला देखने आए लोगों ने चौकी के भीतर दी जा रही छेड़छाड़ की सजा का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होने के बाद चौकी पुलिस अब सफाई देती लग रही है। चौकी इंचार्ज भुवनेश कुमार का कहना है नौचंदी मेले में बाहर की पुलिस की ड्यूटी लगी हुई है। 2 मनचलों ने युवतियों के साथ छेड़खानी कर दी थी। सजग पुलिस ने दोनों को पकड़ा और उठक बैठक लगाने के बाद दोनों को छोड़ दिया। मेला इंचार्ज का कहना है कि उनके संज्ञान में यह मामला नहीं है।Full View

Tags:    

Similar News