अतीक को जेल से लेकर निकली पुलिस - गाडी पलटने की टेंशन में परिवार

माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज की कोर्ट में पेश करने के लिए यूपी पुलिस साबरमती जेल से लेकर निकल चुकी है।

Update: 2023-03-26 12:33 GMT

लखनऊ। माफिया अतीक अहमद को प्रयागराज की कोर्ट में पेश करने के लिए यूपी पुलिस साबरमती जेल से लेकर निकल चुकी है।

गौरतलब है कि नेता से माफिया बने अतीक अहमद को योगी सरकार आने के बाद परिजनों की अर्जी पर सुप्रीम कोर्ट ने  गुजरात की साबरमती जेल में ट्रांसफर कर दिया था। बीते दिनों राजू पाल हत्याकांड के गवाह रहे उमेश पाल की प्रयागराज में बम और गोलियां बरसा कर हत्या कर दी गई थी। इस घटना में उमेश पाल की सुरक्षा में लगे दो पुलिस कर्मियों की भी मृत्यु हो गई थी। इसके बाद योगी सरकार एक्शन में आई । जहां यूपी पुलिस ने इस हत्याकांड का दुस्साहस करने वाले दो अपराधियों को एनकाउंटर में मार गिराया है वहीं कई को पुलिस के पीतल का मजा जताते हुए जेल भेज दिया है।

कई दिनों से अतीक अहमद सुर्खियों में बना हुआ है। दरअसल प्रयागराज कोर्ट में एक मामले में अतीक अहमद को अदालत ने तलब किया है। आज अतीक अहमद को गुजरात की साबरमती जेल से लाने के लिए जैसे ही यूपी पुलिस साबरमती जेल में पहुंची वैसे ही अतीक अहमद सुर्खियों में आ गया। अतीक के परिवार ने जहां गाड़ी पलटने का खतरा बताया है वही अखिलेश यादव ने भी इस मामले में टिप्पणी की थी। अब तमाम कानूनी लिखा पढ़ी के बाद यूपी पुलिस अतीक अहमद को लेकर साबरमती जेल से लेकर प्रयागराज के लिए रवाना हो चुकी है।

बताया जाता है कि लगभग 1200 किलोमीटर के सफर में लोगअंदाजा लगा रहे हैं कि क्या अतीक अहमद की गाड़ी भी विकास दुबे की तरफ पलट जाएगी। अतीक अहमद को लेकर यूपी पुलिस निकल चुकी है लेकिन सोशल मीडिया पर गाड़ी पलटने की चर्चा पूरी तेजी से जारी है।

Tags:    

Similar News