50 पेट्रोल बम और तलवारें जब्त कर 4 आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
गुंटूर। पुलिस ने गुरुवार को आंध्र प्रदेश के गुंटूर जिले में मचावरम मंडल के पिननेली गांव में तलाशी के दौरान 50 पेट्रोल बम और तलवारें जब्त कीं तथा इस सिलसिले में चार लोगों को गिरफ्तार किया।
पुलिस अधीक्षक (एसपी) बिंदू माधव ने यहां मीडिया को बताया कि चुनाव के बाद हुई हिंसा के मद्देनजर पुलिस टीमों ने चिंतापल्ली जॉनी बाशा, चौधरी पेद्दा सईदा और अल्लाह बख्शी के घरों में तलाशी ली और 50 पेट्रोल बम और तलवारें बरामद की। पुलिस ने पेट्रोल बम और तलवारें जब्त कर लीं और चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज किया गया है।
एसपी ने कहा कि पुलिस टीमें कुछ अन्य गांवों में तलाशी अभियान जारी रखेंगी। इस बीच, पुलिस ने 14 मई को करेमपुडी गांव में हुई हिंसक घटना के सिलसिले में 12 वाईएसआरसीपी कार्यकर्ताओं और तेलुगु देशम पार्टी के आठ कार्यकर्ताओं को गिरफ्तार किया।