एंबुलेंस को PM ने दिया रास्ता- साइड कराया अपना काफिला

रास्ते मे मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस को देखकर प्रधानमंत्री ने अपने काफिले को साइड मे कराया और एंबुलेंस को रास्ता दिया।

Update: 2023-12-17 11:53 GMT

वाराणसी। बाबा विश्वनाथ की नगरी वाराणसी के दौरे पर काशी पहुंचे प्रधानमंत्री का मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा पार्टी कार्यकर्ताओं के साथ भव्य स्वागत किया गया। प्रधानमंत्री मोदी का काफिला जब एयरपोर्ट से शहर की तरफ निकला तो रास्ते में मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस को देखकर प्रधानमंत्री ने अपने काफिले को साइड में कराया और एंबुलेंस को रास्ता दिया।

रविवार को वाराणसी के दो दिवसीय दौरे पर काशी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का विशेष विमान जिस समय बाबतपुर एयरपोर्ट पर लैंड हुआ तो यहां पर पहले से ही मुस्तैद खड़े मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का काफिला रोड शो की शक्ल अख्तियार करते हुए एयरपोर्ट से तकरीबन 24 किलोमीटर दूर छोटा कटिंग मेमोरियल मैदान में पहुंचा।

इस दौरान रास्ते में मरीज को लेकर जा रही एंबुलेंस जब प्रधानमंत्री को दिखाई दी तो उसी समय प्रधानमंत्री ने काफिले के पीछे-पीछे चल रही एंबुलेंस को आगे जाने का रास्ता देने के लिए अपने काफिले को साइड में कराया। इस दौरान जगह-जगह फूल बरसाकर प्रधानमंत्री का नागरिकों द्वारा वेलकम किया गया। सड़क किनारे मौजूद भीड़ ने जय श्री राम और हर महादेव के नारे बुलंद किये।

Full View


Tags:    

Similar News