रैपिड ट्रेन का पिलर गिरा- कार का निकला कचूमर- सिपाही बाल बाल बचा

मेट्रो सिटी मेरठ को रफ्तार देने के लिए बनाए जा रहे रैपिड ट्रेन कॉरिडोर का पिलर अचानक से कार पर गिर गया।

Update: 2023-10-29 05:59 GMT

मेरठ। मेट्रो सिटी मेरठ को रफ्तार देने के लिए बनाए जा रहे रैपिड ट्रेन कॉरिडोर का पिलर अचानक से कार पर गिर गया। जिससे गाड़ी का कचूमर निकल गया और उसमे बैठे सिपाही की जान बाल बाल जाने से बच गई। घायल हुए सिपाही को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

रविवार को हुए हादसे में मोदीपुरम फ्लाईओवर के पास निर्माणाधीन मेट्रो ट्रेन कॉरिडोर का लोहे का पिलर किसी काम से मेरठ आए बुलंदशहर के रहने वाले सिपाही अमित की गाड़ी पर गिर गया, जो मेरठ में अपने परिचित से मिलने के बाद किसी काम से हरिद्वार जा रहा था।


लोहे का पिलर अचानक से गिर जाने से सिपाही अमित की जान तो जाने से बाल-बाल बच गई लेकिन वह इस हादसे में घायल हो गया। लोहे का पिलर गिरते ही मौके पर अफरा तफरी मच गई।

सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए सिपाही को एसडीएस अस्पताल में भर्ती कराया। जहां उसका उपचार चल रहा है‌। इस हादसे में सिपाही की गाड़ी का तकरीबन पूरी तरह से कचूमर निकल गया है।

Full View

Tags:    

Similar News