हुआ आदेश जारी- मस्जिदों में नहीं सजेगी जमातियों की बैठकें

कमिश्नरी पुलिस की ओर से बाकायदा आदेश जारी करते हुए मस्जिदों में होने वाली जमातियों की बैठक पर रोक लगा दी गई है।

Update: 2023-09-04 05:41 GMT

वाराणसी। कमिश्नरी पुलिस की ओर से बाकायदा आदेश जारी करते हुए मस्जिदों में होने वाली जमातियों की बैठक पर रोक लगा दी गई है। मस्जिदों के मौलवियों एवं मुतवल्लियों को आदेश जारी कर कहा गया है कि भविष्य में जमातियों की कोई भी मीटिंग अथवा अन्य आयोजन बिना परमिशन लिए नहीं किए जाएंगे। थाना आदमपुर वाराणसी के प्रभारी निरीक्षक की ओर से बनारस की मस्जिदों के मौलवियों एवं मुतवल्लियों को जारी किए गए आदेशों में कहा गया है की मस्जिद में जमातियों की कोई मीटिंग अथवा कार्यक्रम का आयोजन नहीं किया जाएगा।


नोटिस में सख्त निर्देश देते हुए कहा गया है कि उपरोक्त के संबंध में शांति व्यवस्था बनाए रखने में आप पुलिस का सहयोग प्रदान करें। किसी भी हालत में बिना शासन प्रशासन की अनुमति के किसी भी कार्यक्रम का आयोजन मस्जिदों के भीतर नहीं किया जाएगा। नोटिस में हिदायत दी गई है अगर मस्जिद में ऐसी कोई मीटिंग अथवा कार्यक्रम किया जाता है तो संबंधित के विरुद्ध नियमानुसार सख्त से सख्त विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस बीच बताया जा रहा है कि 27 अगस्त को वाराणसी की कुछ चुनिंदा मस्जिदों में ठहरे जमातियों को कमिश्नरेट पुलिस द्वारा बाहर निकालकर रेलवे स्टेशन पर भेज दिया गया था।Full View

Tags:    

Similar News