प्रधान पति की तर्ज पर अब लेखपाल पति का अवतार-ऐसे खुला राज

महिला लेखपाल का पति सरकारी दस्तावेज हाथ में लेकर पैमाइश कराने पहुंचा तो यह मामला उजागर होकर सामने आ गया।;

Update: 2022-11-15 10:13 GMT

शामली। ग्राम प्रधान, ब्लॉक प्रमुख, जिला पंचायत अध्यक्ष, सभासद अथवा चेयरमैन निर्वाचित हुई महिला के स्थान पर उनके पति द्वारा कामकाज की बागडोर संभालने की संस्कृति के विकसित होने के बाद अब लेखपाल महिला के स्थान पर उसके पति द्वारा पैमाइश आदि कराने का काम संभालने का मामला सामने आया है। भूमि विवाद में की जा रही जमीन की पैमाइश के दौरान जब महिला लेखपाल का पति सरकारी दस्तावेज हाथ में लेकर पैमाइश कराने पहुंचा तो यह मामला उजागर होकर सामने आ गया। इस दौरान फोटो खींचे जाने पर लेखपाल पति अपना मुंह छिपाने लगा।

दरअसल जनपद शामली के कस्बा थानाभवन निवासी जाहिद नामक व्यक्ति के मोहल्ला सैयादान स्थित प्लाट को नगर पंचायत अपनी भूमि बताते हुए उसके सरकारी होने का दावा कर रही है। उधर प्लाट मालिक जाहिद भी उक्त भूमि पर अपना दावा करते हुए प्रशासन के पास तक गुहार लगाने पहुंच गया है। नगर पंचायत की टीम द्वारा जब राजस्व विभाग की मदद से उस जमीन की पैमाइश कराई जा रही थी तो क्षेत्रीय लेखपाल मीनाक्षी की जगह उनका पति अमित सरकारी दस्तावेज हाथ में लेकर मौके पर पहुंचा। मौके पर की जा रही पैमाइश के दौरान जब लेखपाल पति अपना दखल देने लगा तो इसको लेकर आपत्ति जताई गई। इसके बाद महिला लेखपाल का काम उसके पति द्वारा संभालने का मामला चर्चा का विषय बन गया। महिला लेखपाल का कामकाज करने के लिये मौके पर पहुंचे पति ही जब फोटों ली जाने लगी तो फजीहत से बचने के लिए लेखपाल पति अपना मुंह कैमरे के सामने छुपाता हुआ नजर आया। इस मामले में अब एसडीएम वीशू राजा का कहना है कि यह मामला उनके संज्ञान में आया है। महिला लेखपाल के स्थान पर पति द्वारा काम किए जाने के मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जायेगी।

Tags:    

Similar News