नूंह हिंसा- मस्जिदों में नहीं घरों में होगी जुमे की नमाज- पुलिस अलर्ट

नूंह में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा मस्जिद के बजाय आज जुम्मे की नमाज घरों के भीतर ही अदा की जाएगी।

Update: 2023-08-04 06:51 GMT

चंडीगढ़। राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ द्वारा निकाली जा रही ब्रज मंडल यात्रा के दौरान सोमवार को नूंह में हुई हिंसा से उत्पन्न हुई स्थिति को सामान्य करने के प्रयास किए जा रहे हैं। डीसी और पुलिस अधीक्षक की ओर से उलेमाओं से की गई अपील के बाद मुस्लिम समाज के लोगों ने अपनी तरफ से पहल करते हुए मस्जिद में ना जाकर घरों के भीतर ही जुमे की नमाज करने का फैसला किया है। शुक्रवार को नूंह में सोमवार को आरएसएस की ब्रज मंडल यात्रा के दौरान भड़की हिंसा के बाद उत्पन्न हुए हालातों को सामान्य लाने की दिशा में पहल करते हुए नूंह में मुस्लिम समाज के लोगों द्वारा मस्जिद के बजाय आज जुम्मे की नमाज घरों के भीतर ही अदा की जाएगी।


डीसी प्रशांत पंवार एवं पुलिस अधीक्षक की ओर से मुस्लिम उलेमाओं से की गई अपील के बाद मुस्लिम समाज की ओर से जुमे की नमाज घरों के भीतर ही अदा करने का फैसला लिया गया है।उधर गुरुग्राम में भी आज जुम्मे की नमाज को लेकर पुलिस को अलर्ट मोड पर रखा गया है। एसीपी क्राइम वरुण दहिया ने खुले में नमाज अदा नहीं करने की अपील की है। उन्होंने बताया है कि जुमे की नमाज की वजह से सभी मस्जिदों पर पुलिस का कड़ा पहरा रहेगा। इस बीच हिंसा के चलते पलवल, नूंह, फरीदाबाद एवं गुरुग्राम में हालात अभी तक तनावपूर्ण बने हुए हैं। हिंसा प्रभावित इन चारों ही जनपदों में पैरामिलिट्री की 20 कंपनियां तैनात करते हुए उन्हें अलर्ट मोड पर रखा गया है।Full View

Tags:    

Similar News