सत्ता के लिए अब होगी जंग- पांच राज्यों में हुआ इलेक्शन का ऐलान

भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक पांचो राज्यों के विधानसभा मतदान की गणना 3 दिसंबर को कराई जाएगी।

Update: 2023-10-09 10:32 GMT

नई दिल्ली। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से पांच राज्यों में विधानसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान किए जाने के बाद राजनीतिक दलों में सत्ता के लिए जंग का मैदान तैयार हो गया है। मध्य प्रदेश में 17 नवंबर, राजस्थान में 23 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 नवंबर एवं 17 नवंबर तेलंगाना में 30 नवंबर और मिजोरम में 7 नवंबर को वोट डाले जाएंगे।

सोमवार को भारत निर्वाचन आयोग की ओर से मध्य प्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना एवं मिजोरम में विधानसभा के चुनाव कराने का ऐलान कर दिया गया है। चुनाव आयोग की ओर से घोषित किए गए कार्यक्रम के मुताबिक मध्य प्रदेश में 17 नवंबर,राजस्थान में 23 नवंबर, छत्तीसगढ़ में 7 एवं 17 नवंबर, तेलंगाना में 30 नवंबर तथा मिजोरम में 7 नवंबर को मतदाताओं द्वारा वोट डाले जाएंगे।

भारत निर्वाचन आयोग के मुताबिक पांचो राज्यों के विधानसभा मतदान की गणना 3 दिसंबर को कराई जाएगी। चुनाव आयोग द्वारा पांच राज्यों में इलेक्शन की तिथियों की घोषणा कर दिए जाने से अब राजनीतिक दलों में सत्ता के लिए जंग शुरू हो गई है।

फिलहाल हिंदी पट्टी के तीन उत्तर भारतीय राज्य मध्य प्रदेश, राजस्थान एवं छत्तीसगढ़ में भारतीय जनता पार्टी एवं कांग्रेस के बीच सीधा मुकाबला होना माना जा रहा है। मध्य प्रदेश राजस्थान मिजोरम एवं तेलंगाना में एक ही चरण में चुनाव कराया जाएगा। जबकि छत्तीसगढ़ में चुनाव दो चरण में पूरा होगा।


Full View

Tags:    

Similar News