अब श्री राम मंदिर वाली घड़ी पहनने पर सलमान खान पर भड़के मौलाना

श्री राम मंदिर वाली घड़ी पहनने वाले बॉलीवुड एक्टर सलमान को शरियत का गुनहगार बताया है।;

Update: 2025-03-29 07:24 GMT

बरेली। बॉलीवुड एक्टर सलमान खान द्वारा श्री राम मंदिर की तस्वीर वाली घड़ी पहनने पर मौलाना शहाबुद्दीन रजवी बुरी तरह से भड़क गए हैं। उन्होंने सलमान के घड़ी पहनने को शरियत का गुनहगार करार दिया है।

ऑल इंडिया मुस्लिम जमात के राष्ट्रीय अध्यक्ष मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने अब बॉलीवुड एक्टर सलमान खान द्वारा श्री राम मंदिर की तस्वीर वाली घड़ी पहनने पर गहरी नाराजगी जताई है।

चैंपियंस ट्रॉफी- 2025 के दौरान टीम इंडिया के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी द्वारा रोजा नहीं रखे जाने और उनकी बेटी द्वारा होली मनाए जाने पर अपनी नाराजगी जताते हुए दोनों को गुनाहगार करार दे चुके मौलाना शहाबुद्दीन रजवी ने श्री राम मंदिर वाली घड़ी पहनने वाले बॉलीवुड एक्टर सलमान को शरियत का गुनहगार बताया है।

उल्लेखनीय है जिस घड़ी को पहनने पर मौलाना ने सलमान खान को शरियत का गुनाहगार करार दिया है, उस तकरीबन 34 लाख रुपए की कीमत वाली श्री राम मंदिर की तस्वीर की इस घड़ी के दुनिया भर में केवल 49 पीस है।

सलमान खान को श्री राम मंदिर की तस्वीर वाली यह घड़ी उनकी मां ने गिफ्ट की थी, उससे पहले इसी तरह की घड़ी को बॉलीवुड अभिनेता अभिषेक बच्चन भी अपने हाथ में पहने हुए नजर आ चुके हैं।Full View

Tags:    

Similar News