किडनैप पुलिसकर्मियों को छुड़ाने पहुंची पुलिस पर हमला- थानेदार का सिर..
मामला हाथ से निकलता देख आरएसी की टीम को मौके पर बुलाया गया।;
सीकर। मारपीट के मामले में फरार आरोपी को पकड़ने के लिए पहुंचे तीन पुलिस कर्मियों को इकट्ठा हुई भीड़ में बंधक बना लिया। किडनैप किए गए इन पुलिस कर्मियों को छुड़ाने के लिए जब अतिरिक्त पुलिस फोर्स मौके पर पहुंचा तो हमलावरों ने टीम के ऊपर अटैक कर दिया। घरों की छतों से महिलाओं एवं पुरुषों द्वारा किए गए पथराव की चपेट में आकर दो थानेदारों समेत 11 पुलिसकर्मी चोटिल हो गए हैं। जख्मी हुए पुलिस कर्मियों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हालात बिगड़ते देख मौके पर पहुंची आरएसी की टीम ने जैसे तैसे माहौल को शांत किया। अब पथराव करने में शामिल ग्रामीणों की गिरफ्तारी शुरू हो गई।
बुधवार को मिल रही खबरों के मुताबिक अजीतगढ़ थाना पुलिस के तीन पुलिसकर्मी मारपीट के मामले में फरार चल रहे आरोपी महिपाल की गिरफ्तारी करने के लिए मंगलवार की देर शाम गांव में पहुंचे थे। अजीतगढ़ थाना क्षेत्र के डालावाली ढाणी गांव में तकरीबन आधी रात के करीब पहुंचे तीनों पुलिस कर्मियों को महिपाल और उसके परिजनों ने मारपीट कर बंधक बना लिया।
घटना की जानकारी जब थाने और जिला मुख्यालय पर पहुंची तो मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस अधीक्षक भवन भूषण यादव अपने साथ खंडेला, श्रीमाधोपुर, अजीतगढ़ एवं रींगस आदि थानों के तकरीबन 30 से भी ज्यादा पुलिस कर्मियों को लेकर मौके पर पहुंचे।
लेकिन गांव में पहुंची पुलिस की टीम को देखते ही ग्रामीणों द्वारा अपने मकान की छतों से पथराव शुरू कर दिया गया। इस दौरान गांव की कुछ महिलाओं ने भी पुलिस के साथ मारपीट की।
इस घटना में अजीतगढ़ थानाधिकारी मुकेश सेपट तथा खंडेला थानाधिकारी इंद्र प्रकाश यादव समेत 11 पुलिस कर्मी घायल हो गए। अस्पताल ले जाएं गए मुकेश सेपट के सिर में डॉक्टरों को सात टांके लगाने पड़े हैं। मामला हाथ से निकलता देख आरएसी की टीम को मौके पर बुलाया गया।
इसके बाद आरएसी की टीम ने लाठी डंडे फटकार कर जैसे तैसे माहौल को शांत किया। बुधवार को पुलिस द्वारा हमलावरों की धरपकड़ की जा रही है, जिसके चलते अनेक हमलावर अपने मकानों पर ताले लगाकर मौके से फरार हो गए हैं।