अब यहां पर बेपटरी हुई मालगाड़ी- ट्रैक से उतरे डिब्बे- ट्रेनें प्रभावित

मालगाड़ी के तीन डिब्बे ट्रैक से उतर जाने की वजह से कई रेलगाड़ियों का आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

Update: 2023-05-12 07:54 GMT

संभल। ट्रैक पर माल लादकर दौड़ रही मालगाड़ी स्टेशन से कुछ मीटर पहले बेपटरी हो गई। मालगाड़ी के तीन डिब्बे ट्रैक से उतर जाने की वजह से कई रेलगाड़ियों का आवागमन बुरी तरह से प्रभावित हुआ है। जिसके चलते यात्रियों को परेशानियां उठानी पड़ी।

शुक्रवार को संभल जनपद के चंदौसी रेलवे स्टेशन से कुछ मीटर पहले मुरादाबाद की तरफ से चलकर आ रही मालगाड़ी के तीन डिब्बे पटरी से उतर गए। मालगाड़ी के डिरेल होने की जानकारी मिलते ही रेलवे अफसरों के हाथ पांव फूल गए। यह हादसा उस समय हुआ जब चंदौसी रेलवे स्टेशन के प्लेटफार्म नंबर 3 पर रेलगाड़ी पहुंचने वाली थी। शहर के 36बी रेलवे फाटक के निकट ट्रैक से मालगाड़ी के तीन डिब्बे उतरने के मामले में गनीमत इस बात की रही है कि कोई बड़ा हादसा नहीं हुआ है।

मालगाड़ी के डिरेल हो जाने की जानकारी मिलते ही रेलवे अफसर, कर्मचारी एवं आरपीएफ के जवान मौके पर पहुंचे। मालगाड़ी के डिब्बे ट्रैक से उतरने के बाद रेलवे फाटक 36बी एवं 35बी को तत्काल प्रभाव से आवागमन से रोक दिया गया, जिसका सीधा असर शहर की यातायात व्यवस्था पर पड़ा। सवेरे के समय अपने काम धंधे पर जा रहे लोग वैकल्पिक रास्तों से होते हुए अपने गंतव्य की ओर निकले। बाद में रेलवे कर्मचारियों ने मरम्मत करते हुए एक डिब्बे को ट्रैक पर चढ़ा दिया है, जबकि बाकी बचे दो डिब्बों को ट्रैक पर दोबारा से लाने का काम किया जा रहा है। मालगाड़ी के डिब्बे पटरी से उतर जाने की वजह से कई ट्रेनों का आवागमन प्रभावित हुआ है।

Tags:    

Similar News