NIA की बड़ी कार्यवाही- गैंगस्टर के भाई अनमोल पर 10 लाख रुपए का इनाम

मर्डर की इस वारदात के मामले में भी अनमोल बिश्नोई के तार जुड़े होना बताए जा रहे हैं।

Update: 2024-10-25 04:54 GMT

नई दिल्ली। नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की ओर से वर्ष 2022 में दर्ज दो मामलों को लेकर की गई बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई पर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

शुक्रवार को राष्ट्रीय जांच एजेंसी की ओर से गैंगस्टर लॉरेंस बिश्नोई के भाई अनमोल बिश्नोई के ऊपर 10 लाख रुपए का इनाम घोषित किया गया है।

इनाम डिक्लेअर करने के साथ ही नेशनल इन्वेस्टिगेशन एजेंसी की ओर से अनमोल बिश्नोई के खिलाफ वर्ष 2022 में दर्ज किए गए एनआईए के दो मामलों में भी आरोप पत्र दायर कर दिए गए हैं।

उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र सरकार के मंत्री रहे एनसीपी अजीत के दिग्गज नेता बाबा सिद्दीकी की 12 अक्टूबर की देर रात गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। मर्डर की इस वारदात के मामले में भी अनमोल बिश्नोई के तार जुड़े होना बताए जा रहे हैं।Full View

Tags:    

Similar News