NEET यूजी पेपर लीक मामला - CBI ने मेडिकल की छात्रा को किया अरेस्ट

जांच कर रही सीबीआई द्वारा अब रिम्स की एमबीबीएस प्रथम ईयर की छात्रा को हिरासत में लिया गया है।

Update: 2024-07-19 11:49 GMT

नई दिल्ली। NEET -UG पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई द्वारा अब रिम्स की एमबीबीएस प्रथम ईयर की छात्रा को हिरासत में लिया गया है। गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली स्टूडेंट को सीबीआई द्वारा पूछताछ के लिए बुलाया गया था लेकिन स्टूडेंट के नहीं पहुंचने पर सीबीआई द्वारा अब छात्रा की अरेस्टिंग की गई है।

शुक्रवार को रांची स्थित रिम्स में दबिश देते हुए NEET -UG पेपर लीक मामले की जांच कर रही सीबीआई द्वारा एमबीबीएस प्रथम वर्ष की स्टूडेंट की गिरफ्तारी की गई है।। गर्ल्स हॉस्टल में रहने वाली छात्रा पेपर लीक का मामला सामने आने के बाद सहमी सहमी सी रहती थी और अपने साथियों से भी ज्यादा बात नहीं करती थी।

बुधवार को सीबीआई द्वारा पटना स्थित एम्स के भीतर से चार स्टूडेंट को गिरफ्तार किए जाने के बाद सहमी सहमी सी रहने वाली स्टूडेंट को सीबीआई द्वारा बृहस्पतिवार को पूछताछ के लिए बुलाया गया था। स्टूडेंट जब पूछताछ के लिए बुलावे पर नहीं पहुंची तो शुक्रवार को रिम्स पहुंची सीबीआई स्टूडेंट को हिरासत में लेकर अपने साथ ले गई है।

Tags:    

Similar News