इजरायल दूतावास जा रहे नरसिंहानंद को पुलिस ने घेराबंदी कर रोका

अब तिलक मार्ग थाने में महामंडलेश्वर अपना खून से लिखा पत्र पुलिस आयुक्त को देकर वापस लौटेंगे।;

Update: 2023-10-17 11:40 GMT

गाजियाबाद। इसराइल के दूतावास में खून से लिखा पत्र देने जा रहे डासना देवी मंदिर के महंत एवं श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर को दिल्ली पुलिस ने राजधानी में घुसते की घेराबंदी करते हुए रोक लिया है। अब तिलक मार्ग थाने में महामंडलेश्वर अपना खून से लिखा पत्र पुलिस आयुक्त को देकर वापस लौटेंगे।

मंगलवार को केंद्रीय गृह मंत्रालय के फरमान पर हुई एक बड़ी कार्यवाही के अंतर्गत इसराइल एवं फिलिस्तीन के बीच चल रही जंग के चलते अपना समर्थन देने के लिए इसराइल के दूतावास जा रहे गाजियाबाद के डासना देवी मंदिर के महंत एवं श्री पंच दशनाम जूना अखाड़े के महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि को दिल्ली पुलिस ने राजधानी में घुसते ही घेराबंदी करते हुए रोक लिया है।

जानकारी मिल रही है कि केंद्रीय गृह मंत्रालय की ओर से जारी किए गए फरमान के बाद महामंडलेश्वर यति नरसिंहानंद गिरि को इसराइल के दूतावास जाने से रोका गया है। पुलिस की इस कार्यवाही के बाद अब महामंडलेश्वर राजधानी के तिलक मार्ग थाने में इसराइल को समर्थित अपने खून से लिखा पत्र दिल्ली पुलिस उपयुक्त को देकर वापस लौटेंगे। महामंडलेश्वर को दिल्ली में घुसते ही पुलिस ने अपने घेरे में ले लिया था। जिससे काफी समय तक मौके पर अफरा तफरी का माहौल बना रहा है।

Full View

Tags:    

Similar News