प्रदूषण फैलाने के मामले में मुजफ्फरनगर ने हासिल किया अव्वल स्थान
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर को सबसे प्रदूषित शहर के तौर पर रिकॉर्ड किया गया है।
लखनऊ। प्रदूषण फैलाने के मामले में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के जनपद मुजफ्फरनगर ने पूरे राज्य में अव्वल स्थान हासिल किया है। उत्तर प्रदेश के सबसे प्रदूषित शहर के रूप में मुजफ्फरनगर का नाम दर्ज हुआ है।
पश्चिमी उत्तर प्रदेश के विख्यात शहर मुजफ्फरनगर की हवा अब सांस लेने लायक भी नहीं रह गई है। देश में उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर को सबसे प्रदूषित शहर के तौर पर रिकॉर्ड किया गया है।
जहां तक मुजफ्फरनगर के स्वच्छता की बात है तो बुधवार की रात मुजफ्फरनगर का एयर क्वालिटी इंडेक्स यानी एक्यूआई 346 दर्ज किया गया है। इसके बाद पश्चिमी उत्तर प्रदेश का ही शहर हापुड 297 एक्यूआई के साथ प्रदूषित शहरों में दूसरे स्थान पर रहा है।
गाजियाबाद और मेरठ की हवा साफ रही जिसके चलते यह प्रदूषित शहरों की शामिल सूची में शामिल होने से बचे रह गए हैं। गाजियाबाद का एक्यूआई 200, नोएडा का एक्यूआई 162 तथा मेरठ का एक्यूआई 160 दर्ज किया गया है।