मुस्लिम दंपति ने किया धर्म परिवर्तन- शहजाद बना शिवकुमार पत्नी साक्षी
शहजाद को अब शिवकुमार भारद्वाज नाम दिया गया है और उनकी पत्नी साक्षी भारद्वाज बन गई है।;
गाजियाबाद। राजधानी दिल्ली के रहने वाले मुस्लिम दंपति ने पूरे विधि विधान के साथ हिंदू धर्म अपनाते हुए शहजाद ने अपना नाम शिवकुमार भारद्वाज और पत्नी ने साक्षी भारद्वाज रख लिया है।
हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी की अगवाई में राजधानी दिल्ली के रहने वाले मुस्लिम दंपति ने धर्म परिवर्तन करते हुए हिंदू धर्म अपना लिया है।
हिंदू रक्षा दल के अध्यक्ष पिंकी चौधरी ने बताया है कि हिंदू धर्म अपनाने वाला परिवार पिछले सात आठ वर्षो से सनातन धर्म में विशेष आस्था रखते हुए सनातन धर्म अपनाने की चाह में था। जिसके चलते दंपति द्वारा जब उनसे संपर्क किया गया तो मुस्लिम दंपति का शुद्धिकरण किया गया। इसके बाद विद्वान पंडित ने पति-पत्नी को यज्ञोपवीत संस्कार कराया और वैदिक मित्रों के साथ गंगाजल आचमनन करने के बाद मुस्लिम दंपति का नामकरण किया गया।
हिंदू धर्म अपनाने वाले मुस्लिम दंपति का कहना है कि उन्हें हिंदू धर्म के संस्कारों एवं त्योहारों ने इतना प्रभावित किया है कि अब उन्होंने मुस्लिम धर्म का त्याग कर सनातन का चोला ओढ़ लिया है। धर्म परिवर्तन करने वाले शहजाद को अब शिवकुमार भारद्वाज नाम दिया गया है और उनकी पत्नी साक्षी भारद्वाज बन गई है।