मां ने बेटी के साथ मंदिर में पहुंचकर पढी नमाज- वीडियो वायरल होते ही...

पुलिस में त्वरित कार्यवाही करते हुए मां बेटी के साथ मजार पर रहने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।;

Update: 2023-09-17 10:53 GMT

बरेली। मजार पर दुआ के लिए पहुंचने वाली मुस्लिम मां बेटी को जब वहां पर रहने वाले सेवादार ने मंदिर में जाकर परेशानी से बचने को नमाज पढ़ने की बात कही तो मां अपनी बेटी को लेकर प्राचीन शिव मंदिर में पहुंच गई और वहां पर नमाज अदा की। मंदिर में मुस्लिम समुदाय की दो महिलाओं को नमाज पढ़ता देखकर वहां इकट्ठा हुए लोगों ने इसकी वीडियो बना ली और ट्विटर के माध्यम से पुलिस के आला अधिकारियों को शिकायत करते हुए कार्यवाही की मांग की। पुलिस में त्वरित कार्यवाही करते हुए मां बेटी के साथ मजार पर रहने वाले व्यक्ति को हिरासत में ले लिया है।

रविवार को जनपद बरेली के फरीदपुर क्षेत्राधिकारी गौरव कुमार ने बताया है कि जनपद के भुता थाना क्षेत्र के केशरपुरा गांव में बने प्राचीन शिव मंदिर में मुस्लिम मां बेटी द्वारा नमाज पढ़ने का मामला सामने आया है। ग्राम प्रधान की तहरीर पर तीन लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने मां बेटी समेत मजार पर रहने वाले चमन शाह को हिरासत में लिया है और तीनों से आवश्यक पूछताछ कर कानूनी कार्यवाही की जा रही है।

उन्होंने बताया है कि गांव केशरपुरा निवासी जाकिर हुसैन की पत्नी सजना अपनी बेटी सबीना के साथ सैदपुर गांव की मजार पर जाती रहती है। पति की मौत के बाद सजना के घर में परेशानियां चल रही थी। इन परेशानियों को दूर करने के लिए दोनों आए दिन मजार पर जाकर दुआ करती है। मजार पर रहने वाले चमन शाह नाम के युवक ने मां बेटी को बताया कि अगर आप मंदिर में जाकर नमाज पढ़ेंगे तो आपकी इच्छा पूरी हो जाएगी। इसी को लेकर दोनों मां बेटी केशरपुर के प्राचीन शिव मंदिर में नमाज पढ़ने के लिए पहुंच गई थी। मंदिर में मुस्लिम महिलाओं को नमाज पढ़ता हुआ देखकर हिंदू समुदाय के लोगों ने उनकी वीडियो बना ली और उसे ट्विटर के माध्यम से पुलिस के आला अफसर को शिकायत कर दी।

Full View

Tags:    

Similar News