45 लाख की सुपारी देकर कराई गई थी मनसुख की हत्या

एनआईए ने इस मामले का खुलासा करते हुए कोर्ट से इस बाबत चार्जशीट पेश करने के लिए 30 दिन का समय और मांगा है

Update: 2021-08-04 10:20 GMT

मुंबई। देश के विख्यात उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर मिली विस्फोटक भरी स्कॉर्पियो के मालिक मनसुख हीरेन की हत्या 4500000 रुपए की सुपारी देकर कराई गई थी। एनआईए ने इस मामले का खुलासा करते हुए कोर्ट से इस बाबत चार्जशीट पेश करने के लिए 30 दिन का समय और मांगा है।

देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में देश की विख्यात उद्योगपति मुकेश अंबानी के घर एंटीलिया के बाहर मिली विस्फोटक भरी स्कार्पियो कार के मामले में लगातार नए-नए खुलासे हो रहे हैं। इस मामले की कोर्ट में सुनवाई के दौरान एनआईए ने बताया है कि हीरा कारोबारी मनसुख हीरेन की हत्या करवाने के लिए 45 लाख रूपये दिए गए थे। एनआईए ने इस मामले में चार्जशीट पेश करने के लिए 30 दिन का और समय न्यायालय से मांगा है। मनसुख मामले में चार्जशीट पेश करने के लिए 9 जून को स्पेशल कोर्ट ने एनआईए को 2 माह का समय दिया था। एनआईए का कहना है कि इस मामले में फंडिंग किसने की थी,इस बात का पता लगाने की जरूरत है। जांच एजेंसी ने यह भी बताया कि अब तक इस मामले को लेकर 150 गवाहों के बयान दर्ज किए जा चुके हैं। एक टीम ने जांच के लिए दिल्ली जाकर भी कुछ लोगों से पूछताछ की है।

Tags:    

Similar News