ममता बनर्जी ने डॉ. स्वामीनाथन के निधन पर शोक व्यक्त किया
CM ममता बनर्जी ने भारत की हरित क्रांति के जनक के रूप में विख्यात डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन के निधन पर दुख व्यक्त किया।;
कोलकाता। पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने गुरुवार को भारत की हरित क्रांति के जनक के रूप में विख्यात डॉ. एम.एस. स्वामीनाथन के निधन पर दुख व्यक्त किया।
बनर्जी ने ‘एक्स’ पर कहा, “यह जानकर दुख हुआ, भारत की हरित क्रांति के जनक के रूप में व्यापक रूप से प्रशंसित स्वामीनाथन अब नहीं रहे।”
उन्होंने कहा, "महान कृषि वैज्ञानिक ने भारत की पारंपरिक खेती पद्धतियों में व्यापक तकनीकी सुधारों की शुरुआत की और हमें खाद्य क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाया।" सुश्री बनर्जी ने अपने दोस्तों, परिवार और अनगिनत प्रशंसकों के प्रति शोक व्यक्त करते हुए कहा, "उनके जैसी महान प्रतिभाएं हमें गौरवान्वित करती हैं।"