दिल्ली मुंबई नेशनल हाईवे पर बड़ा हादसा- टक्कर के बाद हुए धमाके

घायल हुए आधा दर्जन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।;

Update: 2025-03-12 09:35 GMT

डूंगरपुर। दिल्ली-मुंबई नेशनल हाईवे- 48 पर यमदूत बनकर खड़े ट्रक से प्राइवेट बस टकरा गई। टक्कर के बाद हुए जोरदार धमाकों से आसपास के लोग बुरी तरह से दहल गए। इस हादसे में बस में सवार दो यात्रियों की मौत हो गई है। घायल हुए आधा दर्जन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बुधवार को बिछीवाड़ा के थाना अध्यक्ष कैलाश सोनी ने बताया है कि दिल्ली- मुंबई नेशनल हाईवे- 48 से होती हुई लग्जरी बस गुजरात के राजकोट से पैसेंजर को लेकर उत्तर प्रदेश जा रही थी।

बौखला गांव के पास हाईवे के किनारे पहले से खड़े ट्रक में बस की पीछे से टक्कर हो गई। हादसा होते ही बस के बुरी तरह से परखच्चे के उड़ गए। इस दौरान हुए जोरदार धमाके के साथ ही बस के भीतर चीख पुकार मच गई।

हादसे की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने हादसे में घायल हुए लोगों को बाहर निकाला। इस दौरान उत्तर प्रदेश के श्रावस्ती जनपद के गिलौला के रहने वाले 23 वर्षीय गिरिजेश कुमार पुत्र बालक राम और भीलवाड़ा के कटरा निवासी 20 वर्षीय भारत पुत्र धर्म जी की मौके पर ही मौत हो चुकी थी। पुलिस ने इस हादसे में घायल हुए आधा दर्जन लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। पुलिस ने मृत को के शव कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं।Full View

Tags:    

Similar News