लोको पायलट ने ट्रेन की चपेट में आने से शेर, शेरनी, शावक को...

वन विभाग के फॉरेस्ट ट्रैकरों की मदद से इस वित्तीय वर्ष में अभी तक कुल 73 सिंहों की जान बचाई जा चुकी है।;

Update: 2024-10-07 13:31 GMT

भावनगर। पश्चिम रेलवे में गुजरात के भावनगर रेलवे मंडल में लोको पायलट ने इमरजेन्सी ब्रेक लगाकर एक शेर, शेरनी और शावक को ट्रेन की चपेट में आने से बचाया।

मंडल रेल प्रबंधक रवीश कुमार ने सोमवार को बताया की लोको पायलट बलीराम कुमार एवं सहायक लोको पायलट भरत संखला ने कि.मी. संख्या 56/05 – 56/06 प्राची रोड - देलवाडा सेक्शन के बीच शनिवार को लगभग 1820 बजे एक शेर (सिंह) को रेलवे ट्रैक पर देखा तो यात्री ट्रेन नंबर 09295 वेरावल-देलवाडा को इमरजेन्सी ब्रेक लगाकर रोक लिया। लोको पायलट द्वारा ट्रेन मैनेजर (गार्ड) को सूचित किया गया। ट्रेन के रूकने पर एक अन्य शेर झाड़ी से निकलकर रेलवे ट्रैक के किनारे-किनारे चलने लगा। कुछ समय बाद फॉरेस्ट गार्ड के आने पर देखा गया की एक शेर, एक शेरनी एवं शावक ट्रैक के साइड में खड़े थे। फॉरेस्ट गार्ड द्वारा बहुत कोशिश के बाद सभी शेरों को ट्रैक से दूर हटाया/भगाया गया। शेरों के ट्रैक से हटाए जाने के पश्चात लोको पायलट द्वारा ट्रेन को गंतव्य की ओर ले जाया गया।

कुमार ने बताया कि भावनगर रेलवे मंडल द्वारा शेरों/वन्यजीवों की सुरक्षा के लिए निरंतर प्रयास किये जा रहे हैं। मंडल के निर्देशानुसार ट्रेनों का संचालन करने वाले लोको पायलट निर्धारित गति का पालन करते हुए विशेष सतर्कता के साथ कार्य कर रहे हैं। भावनगर रेलवे मंडल के लोको पायलटों की सतर्कता एवं वन विभाग के फॉरेस्ट ट्रैकरों की मदद से इस वित्तीय वर्ष में अभी तक कुल 73 सिंहों की जान बचाई जा चुकी है।

सूचना प्राप्त होने पर लोको पायलटों के इस सराहनीय कार्य के लिए अपर मंडल रेल प्रबंधक हिमाँशु शर्मा एवं अन्य अधिकारियों द्वारा प्रशंसा की गई।Full View

Tags:    

Similar News