केजरीवाल के नामांकन में बीजेपी ने लगाया अड़ंगा-आय छिपाने का आरोप

Update: 2025-01-18 12:15 GMT

नई दिल्ली। राजधानी की नई दिल्ली विधानसभा सीट से आम आदमी पार्टी के प्रत्याशी के तौर पर अपना नामांकन करने वाले पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के नामांकन में बीजेपी ने अड़ंगा लगा दिया है। बीजेपी ने अरविंद केजरीवाल को उत्तर प्रदेश का वोटर बताते हुए उनके नामांकन में आय समेत अन्य चीजें छिपाने का आरोप लगाया है।

राजधानी दिल्ली में हो रहे विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी के रूप में नई दिल्ली विधानसभा सीट से नामांकन करने वाले आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल अब एक नई मुश्किल में फंसते हुए नजर आ रहे हैं। भारतीय जनता पार्टी के नेता प्रवेश वर्मा के प्रतिनिधि ने केजरीवाल के नामांकन में अड़ंगा लगाते हुए दावा किया है कि नई दिल्ली विधानसभा सीट से अरविंद केजरीवाल के नामांकन को फिलहाल होल्ड कर दिया गया है।

भाजपा नेता के प्रतिनिधि ने अरविंद केजरीवाल को उत्तर प्रदेश का वोटर बताते हुए उनके नामांकन में आमदनी समेत अन्य चीजें छुपाने का आरोप लगाते हुए कहा है कि अरविंद केजरीवाल मतदाताओं को गुमराह कर रहे हैं। एडवोकेट साकेत गुप्ता ने खुद को नई दिल्ली विधानसभा सीट से भारतीय जनता पार्टी के उम्मीदवार प्रवेश वर्मा का प्रतिनिधि बताते हुए कहा है कि हमने अरविंद केजरीवाल के नामांकन पत्र पर आपत्ति दायर की है, क्योंकि अरविंद केजरीवाल ने 2019- 2020 में अपनी आय 157 823 होना दिखाई है जो महीने के लिहाज से 13152 लाख रुपए है। उन्होंने कहा है कि यह पूरी तरह से गलत और सरासर झूठ है क्योंकि विधानसभा के दस्तावेजों के अनुसार हर मुख्यमंत्री को रोजाना ₹20000 वेतन के साथ ₹1000 का दैनिक भत्ता मिलता है।अरविंद केजरीवाल ने जो जानकारी दी है वह न्यूनतम वेतन अधिनियम का भी उल्लंघन कर रहे हैं, जिसके चलते अरविंद केजरीवाल ने मतदाताओं को गुमराह करने का काम किया है।

Similar News