चाकू तमंचा लेकर बैंक लूटने पहुंचे लुटेरे का खून खराबा- गार्ड को मारा चाकू
कानपुर। चाकू और तमंचा लेकर बैंक लूटने के लिए पहुंचे बदमाश ने घुसते ही गार्ड पर चाकू से हमला बोल दिया। इसके बाद जो भी सामने आया, उसके ऊपर लुटेरा चाकू से प्रहार करता रहा। तकरीबन आधा घंटे तक बैंक में खून खराबा करने वाले बदमाश ने मैनेजर एवं कैशियर को भी घायल कर दिया। बाद में बैंक कर्मियों ने बदमाश को पकड़ कर रस्सी में बांधकर काबू में किया। घायल हुए मैनेजर तथा अन्य लोग अस्पताल में भर्ती कराए गए हैं।
शनिवार को भारतीय स्टेट बैंक की पतारा कस्बा स्थित शाखा में एक युवक तमंचा एवं चाकू लेकर पहुंच गया। लूट के प्रयास में घुसे युवक ने सबसे पहले गार्ड पर चाकू से हमला बोला। दो-तीन मर्तबा गार्ड पर चाकू के प्रहार करने के बाद बेकाबू हुए लुटेरे ने इसके बाद जो भी सामने आया उसी के ऊपर चाकू से हमला बोल दिया।शोर-शराबा सुनकर बाहर आए बैंक मैनेजर और कैशियर के मौके पर पहुंचते ही बदमाश चाकू लेकर दोनों के ऊपर टूट पड़ा। तकरीबन आधे घंटे तक खून खराबा करने वाले बदमाश को घायल बैंक कर्मियों ने बहादुरी दिखाते हुए पकड़ कर रस्सी से बांध दिया।
सूचना पर पहुंची पुलिस ने बैंक मैनेजर एवं कैशियर को घायल अवस्था में ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि सिक्योरिटी गार्ड को गंभीर हालत के चलते हायर सेंटर रेफर किया गया है। सूचना मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ने आरोपी को अपने कब्जे में ले लिया और उससे पूछताछ शुरू कर दी।