तीन दिन के लॉकडाउन में शराब की दुकानें रहेगी बंद! स्टॉक करना शुरू

G-20 सम्मेलन की तैयारी के बीच शराब की दुकानों के बंद रहने की वजह से पियक्कडो ने अभी से शराब का स्टॉक करना शुरू कर दिया।

Update: 2023-09-01 08:33 GMT

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली के प्रगति मैदान में होने वाले जी-20 सम्मेलन की व्यापक तैयारी के बीच शराब की दुकानों को लेकर रहने वाली बंदी को ध्यान में रखते हुए पियक्कडो ने अभी से शराब का स्टॉक करना शुरू कर दिया है। लोगों को इस बात की पूरी आशंकाएं हैं कि राजधानी दिल्ली में लगने वाले तीन दिन के लॉकडाउन में उन्हें शराब की किल्लत झेलने को मजबूर होना पड़ेगा।

दरअसल देश की राजधानी नई दिल्ली के प्रगति मैदान में जी-20 सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है। जिसके चलते केंद्र और राज्य सरकार की ओर से 8 सितंबर से लेकर 10 सितंबर के बीच सार्वजनिक छुट्टी का ऐलान किया गया है। इस अवधि के दौरान स्कूल कॉलेज से लेकर सरकारी एवं निजी दफ्तर तक बंद रहेंगे। नई दिल्ली इलाके में तो वाहनों की आवाजाही भी प्रतिबंधित की गई है। दिल्ली में तीन दिन के इस बंद की तुलना लॉकडाउन से करते हुए लोग अभी से आवश्यक सामान जुटाने लग गये हैं।


हालांकि सरकार की ओर से लगाए जाने वाले इन प्रतिबंधों को लेकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दिल्ली वासियों से पहले ही माफी मांग चुके हैं। उनका कहना है कि दिल्ली में मेहमान आ रहे हैं और इसके लिए सभी का सहयोग जरूरी है। इस बीच राज्य और केंद्र सरकार के अलावा पुलिस द्वारा भी छुट्टी को लेकर विस्तृत गाइडलाइन जारी कर दी गई है। जिसमें साफ तौर पर कहा गया है कि दूध, सब्जी, फल, किरयाना और दवा की दुकान बंद नही रखी जाएगी।

नई दिल्ली क्षेत्र में भी जरूरी सेवाओं एवं आवश्यक वस्तुओं की पूर्ति के पर किसी तरह की रोक नहीं लगाई गई है। अस्पताल जाने पर किसी तरह की रोक का लोगों को सामना नहीं करना पड़ेगा। रेलवे स्टेशन एवं एयरपोर्ट भी आसानी के साथ जा सकेंगे। जानकारी मिल रही है कि यदि आप नई दिल्ली इलाके में रह रहे हैं तो इन तीन दिनों के भीतर आपको शराब की दुकान, पब एवं क्लब आदि भी बंद मिलेंगे। लेकिन दिल्ली के दूसरे इलाकों में किसी तरह का प्रबंध नहीं रहेगा।Full View

यानि रोजाना की तरह सभी दुकानें खुली रखी जाएगी। शराब की दुकानों को लेकर भी फिलहाल सरकार की ओर से कोई प्रतिबंध नहीं लगाया गया है। 3 दिन के लॉकडाउन को लेकर शराब की दुकानों के बंद रहने की आशंका में लोग अभी से शराब का स्टॉक करके रख रहे हैं। जानकारी मिल रही है कि केवल राजधानी दिल्ली में ही नहीं बल्कि नजदीकी नोएडा एवं गुरुग्राम में भी लोग तीन दिनों के लिए शराब का कोटा अपने ठिकाने पर जमा कर रहे हैं।

Tags:    

Similar News