शराब नीति घोटाला- आप नेता के करीबियों के घर ईडी की रेड

संजय सिंह का आरोप है कि उनके जिस एक करीबी के घर ईडी द्वारा रेड की गई है उसके पिता कैंसर से पीड़ित है।

Update: 2023-05-24 06:12 GMT

नई दिल्ली। देश की राजधानी दिल्ली में हुए नई शराब नीति घोटाला मामले की जांच पड़ताल में लगी प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह के करीबियों के घर छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया है। संजय सिंह का आरोप है कि उनके जिस एक करीबी के घर ईडी द्वारा रेड की गई है उसके पिता कैंसर से पीड़ित है। बुधवार को आम आदमी पार्टी के सांसद संजय सिंह ने ट्विटर पर की गई पोस्ट के जरिए इस बात की जानकारी दी है कि इंफोर्समेंट डायरेक्टरेट यानी प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा शराब नीति घोटाला मामले में उनके करीबियों के घर छापामार कार्यवाही की जा रही है।Full View

टि्वटर पोस्ट में संजय सिंह ने लिखा है कि मैंने प्रवर्तन निदेशालय की फर्जी जांच को जब पूरे देश के सामने उजागर किया और इसे लेकर प्रवर्तन निदेशालय ने भी अपनी गलती मानी। संजय सिंह ने कहा है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीमों को जब मेरे पास की गई कार्यवाही में कुछ नहीं मिला तो आज बुधवार को मेरे सहयोगी अजीत त्यागी और सर्वेश मिश्रा के घर प्रवर्तन निदेशालय की टीमों द्वारा छापामार कार्यवाही को अंजाम दिया जा रहा है। आप सांसद संजय सिंह ने खुलासा किया है कि प्रवर्तन निदेशालय की टीमों के छापे की जद में आए सर्वेश मिश्रा के पिता कैंसर से पीड़ित है। यह सरकार के जुर्म की इंतहा है। उन्होंने कहा है कि चाहे जितना जुर्म करो लेकिन इस जुर्म के खिलाफ हमारी लड़ाई निरंतर जारी रहेगी।

Tags:    

Similar News