करंट की चपेट में आने से लाइनमैन की मौत- मचा कोहराम
पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर में लाइनमैन की करंट लगने से आज मौत हो गई। हादसे में बिजली विभाग की बड़ी लापरवाही सामने आई है। सुधार कार्य करने लाइनमैन खंभे पर चढ़ा था इसी दौरान अचानक बिजली सप्लाई चालू कर दी गई जिससे लाइनमैन करंट की चपेट में आ गया।
सोमवार को हुई बारिश से कोयलीबेड़ा क्षेत्र में बिजली सप्लाई बाधित हुई थी। जिसमें सुधार कार्य किया जा रहा था। सुलंगी गांव में लाइनमैन किशुन दर्रो खंभे पर चढ़ कर तारों को ठीक करने में लगा था। बिजली विभाग के लोगों ने अचानक गांव में बिजली सप्लाई शुरू कर दी। करंट लगने से लाइनमैन ने मौके पर ही दम तोड़ दिया। बिजली सप्लाई बंद न किए जाने से किशुन का शव काफी देर तक खंभे से चिपका रहा।
कोयलीबेड़ा थाना प्रभारी ने बताया कि मौके पर टीम भेज कर शव को खंभे से उतारा गया। बाद में शव को स्वास्थ्य केंद्र कोयलीबेड़ा ले जाया गया। पंचनामा के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया है। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंपा जाएगा।