किसानों पर तेंदुए का हमला- इतने लोग हुए घायल- मची अफरा तफरी
किसानों के अनुसार, इससे पहले तेंदुआ गांव में कभी नहीं देखा गया।
कांकेर। छत्तीसगढ़ के कांकेर जिले के नरहरपुर ब्लॉक के गांव लेंडारा में खेत में काम कर रहे किसानों पर तेंदुआ ने शुक्रवार की शाम हमला कर दिया जिसमें तीन किसान घायल हो गये।
तेंदुए को देखते ही किसान जान बचाने इधर-उधर भागने लगे लेकिन तेंदुआ ने तीन किसानों को घायल कर दिया। कई अन्य किसानों ने पेड़ पर चढ़कर व झाड़ियों में छिप कर अपनी जान बचाई। इस हमले में तेंदुआ ने तीन किसानों- पनकू राम नेताम (40) निवासी लेंडारा को पैर व कमर में, हरि राम शोरी (25) निवासी लेंडारा को सिर में और सुखचंद शोरी (30) को कमर में पंजा मार घायल कर दिया।
तीनों को ग्रामीणों ने इलाज के लिए सरोना अस्पताल पहुंचाया। प्राथमिक उपचार के बाद उन्हें घर भेज दिया गया।
गौरतलब है कि इसके दो दिन पहले दुधावा के नयापारा में ढाई साल की बच्ची पर तेंदुआ ने हमला कर घायल कर दिया था। किसानों के अनुसार, इससे पहले तेंदुआ गांव में कभी नहीं देखा गया।