खुला वकील की काली कमाई का खेल- ड्राइवर नौकर के नाम खरीदी करोड़ों..

दलितों की प्रॉपर्टी कब्जाने के लिए खेला जा रहा था यह खेल।

Update: 2023-10-15 11:23 GMT

कानपुर। आयकर विभाग ने वकील की काली कमाई के खेल का खुलासा करते हुए ड्राइवर और नौकर के नाम पर खरीदी गई करोड़ों रुपए की संपत्ति कुर्क कर ली है। दलितों की प्रॉपर्टी कब्जाने के लिए खेला जा रहा था यह खेल।

रविवार को आयकर विभाग ने लोगों की बेनामी संपत्तियों के खिलाफ हल्ला बोल शुरू करते हुए एक्शन लेना आरंभ कर दिया है। आईटी विभाग ने वकील की तकरीबन 10 करोड रुपए की उन बेनामी संपत्तियों को कुर्क किया है जिन्हें अपनी काली कमाई खपाने के लिए वकील ने अपने ड्राइवर और नौकर के नाम पर खरीदा था।

आयकर विभाग की जांच पड़ताल में पता चला है कि काली कमाई करने वाले वकील ने अपने नौकर और ड्राइवर के नाम से संयुक्त खाता खोला था और फिर उन खातों में वकील ने धड़ाधड़ पैसा जमा किया। उसके बाद इस पेज को दूसरे खाते में ट्रांसफर करते हुए वकील जमीन की खरीद फरोख्त करने में लगा हुआ था।

काली कमाई करने के चक्कर में लगे वकील की नजर दलित समाज की जमीनों पर लगी हुई थी। आयकर विभाग ने वकील अभिषेक शुक्ला के खिलाफ जांच शुरू करते हुए उसके दो नौकर करण कुरील एवं एकलव्य मोहन कुरील के नाम दलित की जमीन दर्ज होना पाई है।

Full View

Tags:    

Similar News