किसान खुदकुशी मामले में फरार निष्कासित BJP नेता बना लखटकिया

पचास हजारी से लखटकिया बनाए गए इन तीन लोगों में बाल संरक्षण आयोग का एक सदस्य भी शामिल है।

Update: 2023-10-13 11:53 GMT

कानपुर। किसान बाबू सिंह की मौत के मामले में फरार चल रहे भाजपा के निष्कासित नेता आशु दिवाकर समेत तीन लोगों के खिलाफ इनाम की राशि बढ़ा दी गई है। पचास हजारी से लखटकिया बनाए गए इन तीन लोगों में बाल संरक्षण आयोग का एक सदस्य भी शामिल है। कहने को तो फरार चल रहे भाजपा के निष्कासित नेता आशु की गिरफ्तारी के लिए पुलिस की लगातार दबिशें चल रही है लेकिन पुलिस आशू को ढंूढने में असफल रही है।

शुक्रवार को पुलिस द्वारा मैनपुरी के रहने वाले पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष डॉ प्रिय रंजन उर्फ आशु दिवाकर तथा उसके तीन साथियों पर एक लाख रुपए का इनाम कर दिया गया है। मंगलवार को ही भारतीय जनता पार्टी से बाहर किए गए पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष और बाल संरक्षण आयोग के सदस्य समेत तीन लोगों पर इससे पहले 50000 रूपये का इनाम था।

भारतीय जनता पार्टी से बाहर किया गया आशु दिवाकर बाल संरक्षण आयोग में चिकित्सा क्षेत्र के विशेषज्ञ तौर पर सदस्य बनाया गया था। आयोग में उसकी सदस्यता अभी तक बरकरार रहने पर अब स्थानीय लोगों द्वारा लगातार सवाल उठाए जा रहे हैं।

इस बीच बाल अधिकार संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ देवेंद्र शर्मा ने माना है कि डॉक्टर प्रिय रंजन उर्फ आशु दिवाकर अभी भी सदस्य पद पर तैनात है। उधर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक आशू दिवाकर अब आत्म समर्पण करने की फिराक में लगा हुआ है। पुलिस की ढिलाई की वजह से कुछ प्रभावशाली लोगों से उसने संपर्क भी साधा है। यह पुलिस की दरियादिली का ही नतीजा है कि धारा 82 की कार्यवाही को रोकने के लिए लखटकिया आशू दिवाकर की ओर से दोबारा अर्जी दाखिल की गई है।

Full View

Tags:    

Similar News