घर से निकलते समय रखें ध्यान- 2 दिन दिल्ली की यह सड़कें रहेंगी बंद

सड़कें 2 दिनों तक अजमेर शरीफ के सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 811 वें उर्स ए मुबारक के मद्देनजर बंद रखी जाएगी।

Update: 2023-01-09 07:09 GMT

नई दिल्ली। राजधानी दिल्ली की कई सड़कें 2 दिनों तक अजमेर शरीफ के सूफी संत ख्वाजा मोइनुद्दीन चिश्ती के 811 वें उर्स ए मुबारक के मद्देनजर बंद रखी जाएगी। यातायात विभाग ने एडवाइजरी जारी करते हुए लोगों से वैकल्पिक मार्गों के माध्यम से अपनी यात्रा पूरी करने का आह्वान किया है। तीन दिवसीय कार्यक्रम की रविवार को विधिवत शुरुआत हो चुकी है। जिससे राजधानी दिल्ली के मध्य और दक्षिणी हिस्सों की सड़कों पर यातायात बुरी तरह से प्रभावित हुआ है।

यातायात पुलिस की ओर से सोमवार को दी गई जानकारी में कहा गया है कि आज अधिकांश दफ्तरों के खुलने के साथ ही राजधानी में सोमवार एवं मंगलवार को भी यातायात प्रभावित रहने की संभावना है। पुलिस की ओर से कहा गया है कि इन 2 दिनों में जामा मस्जिद चौक, मटिया महल की तिल्ली कवर, तिराहा बैरम खान, दिल्ली गेट, आईटीओ, प्रगति मैदान, मटका शाह बाबा, पुराना किला, सुंदरनगर, ओबरॉय होटल और दरगाह हजरत निजामुद्दीन जैसे कई हिस्सों में सड़क यातायात प्रभावित रहेगा।

Tags:    

Similar News