जज और उनकी पत्नी पर हमला- लूटकर ले गए राइफल एवं रिवाल्वर
जेसीएम कोर्ट के जज और उनकी पत्नी पर हमला बोलते हुए बदमाशों ने दोनों को घायल कर दिया।;
लखनऊ। जेसीएम कोर्ट के जज और उनकी पत्नी पर हमला बोलते हुए बदमाशों ने दोनों को घायल कर दिया। घायल हुए जज दंपत्ति को पीजीआई में भर्ती कराया गया है। आरोप है कि हमलावर उनके प्लाट पर निर्माणाधीन बाउंड्री वॉल को गिराकर वहां पर रखे सामान के अलावा जज की पत्नी की चैन, नगदी, राइफल और रिवाल्वर लूटकर ले गए हैं।
बुधवार को मुरादाबाद में सीजेएम कोर्ट के जज शोभनाथ और उनकी पत्नी के ऊपर प्लॉट विवाद में कुछ लोगों ने हमला बोल दिया। मूल रूप से जनपद गाजीपुर के विश्रामपुर सबवा के रहने वाले जज शोभनाथ ने वर्ष 2012 के दौरान सरोसा भरोसा की मोती झील कॉलोनी में एक प्लॉट खरीदा था। जिसकी ठेकेदार के माध्यम से बाउंड्री वॉल कराते हुए वहां पर निर्माण कराया जा रहा है।
बताया जा रहा है कि गदियाना इलाके के कुछ बदमाशों ने जज की जमीन पर कब्जा करने की कोशिश के चलते उनके प्लाट की बाउंड्री वॉल तोड़ दी और उसके अंदर रखा हुआ सामान लूट कर अपने साथ ले गए। जैसे ही जज को इस मामले का पता चला तो वह अपनी पत्नी सीता और बेटे अतुल के साथ प्लाट पर पहुंचे।
आरोप है कि गदियाना के रहने वाले अब्बास, शमशाद और इरफान ने अपने दो दर्जन साथियों के साथ जज और उनकी पत्नी के ऊपर पथराव शुरू कर दिया और उनके साथ मारपीट की भी की। जिससे जज और उनकी पत्नी घायल हो गए।
आरोप है कि बदमाशों ने उनकी पत्नी की सोने की चैन, डेढ़ लाख रुपए, लाइसेंसी राइफल और रिवाल्वर भी लूट ली। पत्नी के ऊपर तमंचे की बट से बदमाशों ने जानलेवा हमला भी किया। जज की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर लिया है। फिलहाल जज दंपत्ति को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।