हिंदू संगठनों को झटका-प्रशासन ने नहीं दी यहां यात्रा निकालने की मंजूरी

नूंह में हिंसा के कारन तनाव के चलते प्रशासन ने ब्रजमंडल यात्रा की 28 अगस्त को निकालने की इजाजत देने से इनकार किया।

Update: 2023-08-23 06:40 GMT

गुरुग्राम। विश्व हिंदू परिषद की अधूरी रह गई ब्रजमंडल यात्रा को फिर से निकलने की तैयारी में जुटे विश्व हिंदू परिषद एवं अन्य हिंदूवादी संगठनों को प्रशासन की ओर से जोर का झटका दिया गया है। नूंह में सांप्रदायिक हिंसा की वजह से बने तनाव के चलते प्रशासन ने ब्रजमंडल यात्रा की 28 अगस्त को निकालने की इजाजत देने से इनकार कर दिया है।

नूंह जिला प्रशासन ने हिंदू संगठन की ओर से इलाके में ब्रजमंडल यात्रा आगामी 28 अगस्त को निकालने के लिए लगाए गए आवेदन को खारिज कर दिया है। तकरीबन एक सप्ताह पहले विश्व हिंदू परिषद समेत कई हिंदूवादी संगठनों की ओर से पलवल में आयोजित की गई हिंदू महा पंचायत में फैसला लिया गया था कि 31 जुलाई को अधूरी रह गई ब्रजमंडल यात्रा को आगामी 28 अगस्त को पूरा किया जाएगा।

यात्रा को सफल और पहले से भी अधिक व्यापक बनाने के लिए मेवात के नूंह के अलावा गुरुग्राम, फरीदाबाद एवं पलवल जैसे पड़ोसी जनपद में व्यापक स्तर पर तैयारी चल रही थी। नूंह के पुलिस अधीक्षक नरेंद्र बिजारणिया ने विश्व हिंदू परिषद की ओर से दिए गए अनुमति के आवेदन को खारिज किए जाने की पुष्टि की है।

उधर विश्व हिंदू परिषद के नेता देवेंद्र सिंह ने अनुमति खारिज किए जाने की सूचना से इनकार करते हुए इस बात पर जोर दिया है कि ब्रजमंडल यात्रा निकालने के लिए अनुमति की कोई जरूरत ही नहीं है। गौरतलब है कि 13 अगस्त को सर्वजातीय महापंचायत में फैसला लिया गया था कि यात्रा नल्हड़ मंदिर से शुरू होकर फिरोजपुर झिरका के क्षीर एवं शिंगर मंदिर तक जाएगी।

Tags:    

Similar News