भूकंप के झटकों से दहला जापान- बोनिन द्वीप पर लगे भूकंप के झटके
दहशत से मारे लोग अपने घरों मकानों से निकलकर बाहर किसी खुले स्थान या सड़क पर आ गए।
नई दिल्ली। जापान के बोनिन द्वीप पर आए भूकंप के झटकों की वजह से लोगों के दिल बुरी तरह से दहल गए हैं। फिलहाल भूकंप आने की इस घटना में किसी तरह की जान माल के नुकसान की कोई खबर नहीं है।
शनिवार को जापान के बोनिन द्वीप पर भूकंप के झटके महसूस किए हैं। रिक्टर पैमाने पर आज आए भूकंप की तीव्रता 6.5 मापी गई है।
भूकंप के झटके महसूस होते ही लोगों के दिल बुरी तरह से दहल गए। दहशत से मारे लोग अपने घरों मकानों से निकलकर बाहर किसी खुले स्थान या सड़क पर आ गए। यूनाइटेड स्टेट्स जियोलॉजिकल सर्वे ने कहा है कि भूकंप का सेंटर 503.2 किलोमीटर की गहराई पर था। रिक्टर पैमाने पर मापी गई भूकंप की तीव्रता 6.5 रही है, फिलहाल भूकंप आने की इस घटना में किसी तरह के जान माल के नुकसान की अभी कोई खबर नहीं है।