ग़ाज़ा में इजराइल का हमला- स्कूल में शरण लिए 27 लोगों की मौत

इस हादसे में घायल हुए दर्जनों लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

Update: 2024-07-10 04:45 GMT

नई दिल्ली। इजरायल द्वारा लगातार चौथे दिन किए गए हमले की चपेट में आकर स्कूल में शरण लेकर बैठे 27 लोगों की मौत हो गई है। इस हादसे में घायल हुए दर्जनों लोगों को ट्रीटमेंट के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

इजराइल का फिलिस्तीन में हमले का सिलसिला जारी है। दक्षिणी गाजा के फिलिस्तीनी क्षेत्र में स्थित स्कूल को निशाना बनाते हुए इजरायल की ओर से किए गए हमले में 27 लोगों की मौत हो चुकी है। जिस स्कूल पर इजरायल द्वारा हमला किया गया है उसके भीतर विस्थापित हुए फिलिस्तीनियों ने अपना आश्रय स्थल बनाकर रखा हुआ था।

इजरायल की ओर से इस हमले को लेकर फिलहाल कोई टिप्पणी नहीं की गई है, लेकिन नासिर अस्पताल के सूत्रों के मुताबिक हमला दक्षिणी शहर खान यूनिस के पास स्कूल के गेट पर हुआ है।

हमास द्वारा संचालित क्षेत्र के अधिकारियों का कहना है कि इन हमलों में कम से कम 20 लोगों की मौत हो गई है, जिनकी संख्या निरंतर बढ़ते हुए 27 तक जा पहुंची है।

Tags:    

Similar News