इजरायल की भारतीयों से अपील- बंधकों के लिए जलाए उम्मीद का दीया
इसराइल के राजदूत ने भारतीय लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह इस साल दीपावली के मौके पर हमास द्वारा बंधक बनाए गए....
नई दिल्ली। इसराइल के राजदूत ने भारतीय लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह इस साल दीपावली के मौके पर हमास द्वारा बंधक बनाए गए इसराइल के लोगों के लिए उम्मीद का एक दीया जरूर जलाएं।
बुधवार को इजराइल और हमास के बीच चल रही जंग को चलते हुए एक महीने से भी ज्यादा का समय हो चुका है। इस दौरान हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजरायल के लोगों को अभी तक नहीं छोड़ा गया है।
बुधवार को इजराइल के राजदूत ने भारत के लोगों से अपील करते हुए कहा है कि वह इस बार प्रकाश के पर्व दीपावली के मौके पर हमास द्वारा बंधक बनाए गए इजरायली बंधकों के लिए उम्मीद का एक दीया जरूर जलाएं।
एक्स पर किए अपने पोस्ट में इसराइल के राजदूत नाओर गिलान ने कहा है कि रावण का वध करने के बाद भगवान राम के वनवास से लौटकर आने के उपलक्ष को याद करते हुए भारतीयों द्वारा दीया जलाकर दीपावली का त्यौहार मनाया जाता है। इस बार दीपावली के मौके पर हमारे करीबियों के लौटने की उम्मीद में भी भारतीय एक दीया जरूर जलाएं।