आईपीएस अफसर करेंगे जेलों का निरीक्षण- डीजी जेल ने इन्हें दी जिम्मेदारी

शासन ने अब एक बड़ी कार्यवाही शुरू करते हुए आईपीएस अफसरों को जेलों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी है।

Update: 2023-04-09 12:06 GMT

लखनऊ। उत्तर प्रदेश की जेलों में बंद माफिया के खिलाफ सख्त हो रहे शासन ने अब एक बड़ी कार्यवाही शुरू करते हुए आईपीएस अफसरों को जेलों के निरीक्षण की जिम्मेदारी सौंपी है। नियुक्त किए गए 5 आईपीएस अफसर अब जेलों का निरीक्षण करते हुए स्थानीय जिला एवं पुलिस प्रशासन से भी फीडबैक प्राप्त कर 10 दिन की रिपोर्ट डीजी जेल को सौंपेंगे।

उत्तर प्रदेश के डीजी जेल एसएन साबत की ओर से जारी किए गए आदेशों में कहा गया है कि आईपीएस शिव हरि मीणा, सुभाष चंद्र शाक्य, हिमांशु कुमार, राजेश कुमार श्रीवास्तव एवं हेमंत कुटियाल को उत्तर प्रदेश की जेलों के निरीक्षण करना है।

यह पांचों आईपीएस अधिकारी केंद्रीय कारागार नैनी, जिला कारागार चित्रकूट, जिला कारागार जौनपुर एवं आजमगढ़, केंद्रीय कारागार वाराणसी, जिला कारागार वाराणसी एवं सोनभद्र, जिला कारागार बलिया, मऊ, फतेहपुर एवं बांदा का निरीक्षण करना है।

निरीक्षण में उन्हें कारागार की कार्यप्रणाली के साथ-साथ वहां पर बरती जा रही अनियमितताओं, अवांछित गतिविधियों तथा विधि के विपरीत हो रही कार्यवाही की संभावना आदि से संबंधित जांच कर अपनी रिपोर्ट 10 दिन में देनी होगी।

Tags:    

Similar News