ड्रग माफिया का विधायक पर अटैक- प्लान बनाकर मर्डर की कोशिश

विधायक का आरोप है कि हमलावरों द्वारा अटैक के दौरान गोली भी चलाई गई और उनके ऊपर पत्थर फेंके गए।;

Update: 2025-04-09 06:14 GMT

नई दिल्ली। ड्रग तस्करों ने विधायक पर हमला किया है। एमएलए ने इसे जानलेवा साजिश बताते हुए कहा है कि तकरीबन 100 लोगों की भीड़ ने उन्हें घेरकर उनका हाथ पकड़ा और गला दबाने की कोशिश की।

पूर्वोत्तर के मणिपुर राज्य की क्षेत्रिगाओ विधानसभा सीट से एनपीपी विधायक नूरुल हसन ने ड्रग तस्करों पर आरोप लगाया है कि उन्होंने 5 अप्रैल को उनके ऊपर हमला किया था।

विधायक ने इस हमले को जानलेवा साजिश बताते हुए कहा है कि तकरीबन 100 लोगों की भीड़ ने उन्हें घेरने के बाद उनका हाथ पकड़ा और गला दबाने की कोशिश की।

विधायक ने कहा है कि यह हमला उस समय हुआ, जब वह अपनी बहन के घर से अपने आवास पर वापस लौट रहे थे। विधायक का आरोप है कि हमलावरों द्वारा अटैक के दौरान गोली भी चलाई गई और उनके ऊपर पत्थर फेंके गए।

इस दौरान एक हमलावर ने उनके माथे पर पिस्टल भी तानी, इस दौरान सुरक्षा कर्मियों ने ब्लैंक फायर कर विधायक को किसी तरह सुरक्षित बाहर निकाला।

विधायक ने कहा है कि यह हमला पहले से योजना बनाकर अंजाम दिया गया था और इसमें मोहम्मद अजमल के नेतृत्व वाले ड्रग माफिया गैंग का हाथ है।Full View

Tags:    

Similar News